TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

‘हमारे देश और धर्म के खिलाफ है…’, पाकिस्तानी एक्टर ने ‘धुरंधर’ को बताया ‘शर्मनाक’, पाक के लोगों को भी लताड़ा

आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' की जहां हर कोई तारीफ कर रहा है. वहीं. पाकिस्तानी एक्टर इमरान अब्बास ने इसकी आलोचना करते हुए पाक के लोगों को लताड़ लगाई है. उनका कहना है कि इस फिल्म उनके धर्म और देश के खिलाफ है. ये उनके मुंह पर तमाचा है.

पाकिस्तानी एक्टर ने 'धुरंधर' को बताया 'शर्मनाक' (File Photo)

आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' को सिनेमाघरों में 5 दिसंबर को रिलीज किया गया. इस फिल्म का डंका देश में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में बज रहा है. पाकिस्तान तक में लोग इस पर वीडियो बना रहे हैं. ल्यारी के बारे में बता रहे हैं. फिल्म में रहमान डकैत और कराची के ल्यारी की कहानी को दिखाया गया है. पाक के बहुत से लोगों का मानना है कि इस फिल्म में जिस तरीके से रहमान डकैत को दिखाया गया है वो गलत है. बल्कि उन्होंने उसे ल्यारी का मसीहा बताया. ऐसे में अब पाकिस्तानी एक्टर इमरान अब्बास ने इस फिल्म की आलोचना की है. उसका कहना है कि ये फिल्म उनके धर्म और देश के खिलाफ है.

दरअसल, पाकिस्तानी एक्टर इमरान अब्बास ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके 'धुरंधर' की आलोचना की है. एक्टर ने अपनी पोस्ट में लिखा कि इंडिया में एक फिल्म रिलीज हुई है और वर्ल्डवाइड ओपनली ये फिल्म पाकिस्तान, धर्म और पाक के लोगों के खिलाफ नेरेटिव सेट कर रही है. इमरान इस फिल्म के लिए लिखा कि ये सिर्फ शर्मनाक ही नहीं है बल्कि फेक्ट ये है कि पाकिस्तान के लोग इसे ग्लोरीफाई कर रहे हैं. पाकिस्तानी एक्टर ने इस पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि लोग इस पर रील्स, AI इमेज और वीडियोज बना रहे हैं. कैरेक्टर्स की तारीफ कर रहे हैं और गर्व इस फिल्म को उनके समाज के लोग भी प्रमोट कर रहे हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: TMMTMTTM Trailer Review: चॉकलेटी ब्वॉय बने कार्तिक आर्यन का दिखा ‘अधूरा इश्क’, जानिए कैसी अनन्या पांडे संग केमिस्ट्री

---विज्ञापन---

पाक एक्टर इमरान अब्बास ने शेयर की पोस्ट

इसके साथ ही पाकिस्तानी एक्टर इमरान अब्बास ने अपनी पोस्ट में आगे सवाल करते हुए कहा कि हो सकता हो ये फिल्म अच्छी बनी हो. इसकी प्रोडक्शन क्वालिटी हाई हो लेकिन ये सब सेल्फ रिस्पेक्ट को कैसे रिप्लेस कर सकते हैं? इमरान ने सवाल किया कि क्या किसी सिनेमा को नफरत, देश या किसी धर्म के खिलाफ बनाना चाहिए? अभिनेता ने पलटवार करते हुए ये भी कहा कि अगर ऐसी फिल्म पाकिस्तान में इंडिया के खिलाफ बने तो पूरा देश इसे बिना किसी झिझक के रिजेक्ट कर देगा, जिसे पाक एक्टर की ओर से सही ठहराया गया.

यह भी पढ़ें: Chiranjeevi Hanuman First Look Out: 2026 का बड़ा धमाका, ‘चिरंजीवी हनुमान’ का फर्स्ट लुक आया सामने

'धुरंधर' की तारीफ करने वालों को लगाई फटकार

इतना ही नहीं, मुस्लिम समाज के जो लोग फिल्म 'धुरंधर' की तारीफ कर रहे हैं, उनको लेकर इमरान ने कहा कि यह उन पर ही थप्पड़ है. इसे उन्होंने ओपन माइंड नहीं बल्कि बेगैरती बताया है. उन्होंने ये भी कहा कि इस बार साबित हो गया कि इसका पढ़ाई-लिखाई से कोई लेना-देना नहीं. इमरान ने साफ शब्दों में लिखा कि उन्होंने पढ़े-लिखे लोगों को ऐसा जाहिल पना करते हुए देखा है. एक्टर ने अंत में लिखा कि चुप्पी बुरी हो सकती है लेकिन इसका सेलिब्रेशन उससे भी बुरा है और पाक एक्टर ने इसे शर्मनाक कहा.

यह भी पढ़ें: 15 एपिसोड की वेब सीरीज, जिसमें एंटरटेनमेंट के साथ लगेगा स्पोर्ट्स का तड़का; MX Player पर देखें फ्री

450 करोड़ के पार पहुंची 'धुरंधर'

बहरहाल, अगर 'धुरंधर' की कमाई के बारे में बात की जाए तो फिल्म देश और दुनियाभर में शानदार परफॉर्म कर रही है. इसकी रिलीज को 14 दिन हो गए हैं और इसकी कमाई अभी भी थमने का नाम नहीं ले रही है. माना जा रहा है कि फिल्म क्रिसमस वीक पर और अच्छी कमाई कर सकती है. सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म 14 दिनों में 450 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है. 14वें दिन की शाम 6.30 बजे तक फिल्म 450.35 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है.


Topics:

---विज्ञापन---