Rashmika Mandanna Film Trending on OTT: पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की फिल्में फैंस को बेहद पसंद आती हैं. एक्ट्रेस की फिल्मों का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है. इस बीच हम आपको रश्मिका मंदाना की एक ऐसी फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जो करीब एक महीने पहले ओटीटी पर रिलीज हुई थी, लेकिन अभी तक भी ट्रेंड कर रही है. अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर ये कौन-सी फिल्म है? तो आइए जानते हैं इसके बारे में…
रश्मिका मंदाना की फिल्म 'थामा'
दरअसल, हम जिस फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि रश्मिका मंदाना की फिल्म 'थामा' है. फिल्म 'थामा' में रश्मिका मंदाना के अलावा आयुष्मान खुराना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी बेहद अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था.
---विज्ञापन---
कब ओटीटी पर हुई थी रिलीज?
फिल्म 'थामा' की ओटीटी रिलीज की बात करें तो इस फिल्म को 16 दिसंबर 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था. ये फिल्म तबसे ही ओटीटी पर अपनी पकड़ बनाए हुए है और फिल्म की रिलीज को लगभग एक महीना होने जा रहा है, लेकिन ये अभी भी प्राइम वीडियो पर पांचवें नंबर पर ट्रेंड कर रही है.
---विज्ञापन---
एक महीने बाद भी कर रही ट्रेंड
फिल्म को ओटीटी पर लोगों को बेहद प्यार मिल रहा है और यही वजह है कि ये करीब एक महीने बाद भी ट्रेंड में है. वहीं, अगर इस फिल्म की थिएटर रिलीज की बात करें तो इस फिल्म को 21 अक्टूबर 2025 को थिएटर में रिलीज किया गया था. वहीं, अगर फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी.
बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी फिल्म
फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म ने दुनियाभर में 170 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था. इसके अलावा भारत में भी फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. फिल्म के बजट की बात करें तो इसका बजट करीब 145 करोड़ रुपये था. ये फिल्म एक शानदार हिट फिल्म रही थी.
यह भी पढ़ें- 2 घंटे 26 मिनट की वो फिल्म, जो OTT पर आते ही छाई, Netflix पर पहले नंबर पर कर रही है ट्रेंड