TrendingugcAjit Pawar NCPiran

---विज्ञापन---

ब्रिटेन में फ्लॉप हुई मेलानिया ट्रंप की डॉक्यूमेंट्री, लंदन प्रीमियर में बिका सिर्फ 1 टिकट, अमेजन ने इतने करोड़ में खरीदे थे राइट्स

Melania Trump Documentary: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की वाइफ मेलानिया पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म ब्रिटेन में बुरी तरह से फ्लॉप हो गई है. मेलानिया पर बनी डॉक्यूमेंट्री को लोगों ने कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं दिया है.

Melania Trump documentary. IMAGE CREDIT- Social Media

Melania Trump Documentary: सिनेमा में कई बार नेता और अभिनेताओं, खिलाड़ी या फिर किसी पॉपुलर हस्ती की डॉक्यूमेंट्री बनती है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की वाइफ मेलानिया पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई गई, जो ब्रिटेन में बुरी तरह से फ्लॉप हो गई है. इस डॉक्यूमेंट्री को दर्शकों ने कुछ खास पसंद नहीं किया और इसमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई गई.

दर्शकों ने नहीं दिखाई दिलचस्पी

देश के सबसे बड़े सिनेमा संचालकों में से एक व्यू सिनेमा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम रिचर्ड्स ने जानकारी दी कि फिल्म ‘मेलानिया’ को लेकर लोगों का रिस्पॉन्स कुछ खास नहीं रहा और दर्शकों ने इसको लेकर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. टिम के अनुसार, लंदन के इस्लिंगटन इलाके में स्थित एक पॉपुलर थिएटर में शुक्रवार को दोपहर 3:10 बजे होने वाले पहले शो के लिए सिर्फ एक ही टिकट बिका, जो मेकर्स के लिए बेहद निराशाजनक रहा.

---विज्ञापन---

डॉक्यूमेंट्री को नहीं मिले दर्शक

इसके अलावा उन्होंने बताया कि शाम 6 बजे वाले शो के लिए सिर्फ दो टिकट ही बिक पाए. इसके अलावा ब्रिटेन के ब्लैकबर्न, कैसलफोर्ड और हैमिल्टन के सिनेमाघरों में फिल्म 'मेलानिया' दिखाई जानी वाली थी, लेकिन वहां के हालात और भी ज्यादा खराब रहे और यहां पर लोगों ने इसे लेकर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं किया.

---विज्ञापन---

कुल 28 स्क्रीनिंग

इन तीनों जगहों की बात करें तो फिल्म की कुल 28 स्क्रीनिंग रखी गई, लेकिन किसी भी शो के लिए एक टिकट नहीं बिक पाया. वहीं, अगर इस डॉक्यूमेंट्री की कहानी की बात करें तो इसमें राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया के दोबारा जीतने के बाद व्हाइट हाउस में वापसी की कहानी है.

इतने करोड़ में बिके ओटीटी राइट्स

इस फिल्म में शपथ ग्रहण इवेंट के 20 दिन पहले की झलक भी देखने को मिल रही है. वहीं, अगर फिल्म के ओटीटी राइट्स की बात करें तो अमेजन स्टूडियोज ने इस फिल्म के राइट्स के लिए 40 मिलियन डॉलर यानी लगभग 340 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. इसके अलावा कंपनी ने वैश्विक मार्केटिंग पर 35 मिलियन डॉलर यानी 321 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. फिल्म को लोगों का रिस्पॉन्स ना मिलने की वजह से मेकर्स निराश हैं.

यह भी पढ़ें- 53 की उम्र में इस एक्टर को पहचान पाना हुआ मुश्किल,तस्वीरों ने इंटरनेट पर मचाया बवाल, देखें वीडियो


Topics:

---विज्ञापन---