Odela 2 Teaser Public Reaction: अभिनेत्री तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस खुद से जुड़े अपडेट्स भी फैंस के साथ शेयर करती रहती है। इंटरनेट पर फैंस भी तमन्ना के पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं। अब एक्ट्रेस को आज यानी 22 फरवरी को प्रयागराज में देखा गया। आज ही एक्ट्रेस की फिल्म 'ओडेला 2' का टीजर रिलीज किया गया है और अब फिल्म के मेकर्स पूरी कास्ट के साथ प्रयागराज गए हैं। फिल्म का टीजर आते ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। आइए जानते हैं कि आखिर तमन्ना की फिल्म के इस टीजर पर क्या है लोगों की राय?
फिल्म 'ओडेला 2' का टीजर
तमन्ना भाटिया ने अपने इंस्टाग्राम पर भी फिल्म 'ओडेला 2' के टीजर को शेयर किया है। 1 मिनट 52 सेकंट के टीजर को देखकर फैंस और इंटरनेट यूजर्स को मजा आ गया है क्योंकि फिल्म का टीजर बेहद कमाल का है। वहीं, सोशल मीडिया पर लोगों ने इसकी तारीफ भी की है। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि मजा आ गया है, क्या कमाल का टीजर है।
क्या बोली पब्लिक?
वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट किया कि टीजर इतने कमाल का है, तो फिल्म कितनी शानदार होगी। तीसरे यूजर ने लिखा कि तमन्ना ने दिल जीत लिया। एक और यूजर ने लिखा कि क्या कमाल का टीजर है। एक और ने लिखा की बेहद शानदार। इस तरह के कमेंट्स लोगों ने फिल्म के टीजर को देखने के बाद किए हैं। गौरतलब है कि तमन्ना की इस फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार है।
फिल्म 'ओडेला 2'
वहीं, अगर फिल्म 'ओडेला 2' के टीजर की बात करें तो ये बेहद कमाल है। इसमें एक्ट्रेस का लुक और किरदार लोगों के बेहद अलग मिलने वाला है। यह एक थ्रिलर फिल्म है, जो लोगों की उम्मीद पर खरी उतर सकती है। फिल्म में अच्छाई और बुराई के बीच जंग देखने को मिलेगी। फिल्म के टीजर में शैतान और भगवान की झलक दिखी। बता दें कि फिल्म 'ओडेला 2' को अशोक तेजा ने डायरेक्ट किया है और इसे पैन इंडिया पर रिलीज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Hina Khan के ‘जिगर का टुकड़ा’ कौन? एक्ट्रेस ने पोस्ट कर दिखाई झलक