Who is Sapna Didi: मुंबई अंडरवर्ल्ड में कुछ लोगों का नाम डर के साथ, तो कुछ लोगों का नाम बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है. उनमें से O Romeo फिल्म की किरदार सपना दीदी का नाम आता है. उन्होंने मोस्ट वान्टेंड गैंगस्टर दाऊद से पंगा लिया था. आइए जानते हैं इनकी पूरी कहानी.
यह भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput की बर्थ एनिवर्सरी पर इमोशनल हुईं बहन श्वेता सिंह, बोलीं- हर सांस और हर पल…
---विज्ञापन---
एक साधारण औरत से गैंगस्टर तक का सफर
सपना दीदी का असली नाम अशरफ खान था. वे मुंबई में एक आम घर की औरत की तरह रहती थीं. उनकी जिंदगी बिल्कुल सामान्य थी, लेकिन एक दिन सब कुछ बदल गया. दाऊद इब्राहिम के गैंग ने उनके पति महमूद खान की हत्या कर दी. इस मर्डर के पीछे की वजह थी कि महमूद ने दाऊद का कोई काम करने से मना कर दिया था. इस सदमे ने अशरफ को तोड़ दिया, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. अपने पति की जान के बदले की आग में उन्होंने अंडरवर्ल्ड में कदम रखा.
---विज्ञापन---
दाऊद के खिलाफ खड़ी हुईं
अशरफ ने दाऊद के दुश्मन हुसैन उस्तरा का साथ लिया. उस्तरा ने उन्हें हथियार चलाना, लड़ना और साजिश रचना सिखाया. अब वे सपना दीदी के नाम से जानी जाने लगीं. अपनी पति की मौत के बाद मुंबई के अंडरवर्ल्ड में सबसे खतरनाक औरत बन गईं. उनका सिर्फ एक मकसद था, दाऊद इब्राहिम को खत्म करना.
दाऊद पर किए हमले
सपना दीदी, जो अब गैंगस्टर दीदी बन चुकी थी, ने दाऊद पर कई हमले की कोशिश की. एक बार तो शारजाह में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के दौरान दाऊद को मारने का प्लान बनाया, क्योंकि दाऊद वहां मैच देखने आते थे. लेकिन यह प्लान नाकाम रहा. सपना दीदी ने दाऊद के साम्राज्य को कई बार हिलाया. लेकिन 1994 में दाऊद के गुर्गों ने उनके घर में घुसकर उन्हें बेरहमी से मार डाला. उनकी मौत ने अंडरवर्ल्ड में हलचल मचा दी, लेकिन बदला पूरा नहीं हो सका.
फिल्म में सपना दीदी का किरदार
इस फिल्म में तृप्ति डिमरी सपना दीदी का किरदार निभा रही हैं, जबकि शाहिद कपूर एक ऐसे गैंगस्टर की भूमिका में हैं जो असल जिंदगी के हुसैन उस्तरा से प्रेरित है. फिल्म में शाहिद और तृप्ति के बीच रोमांटिक एंगल दिखाने की कोशिश की गई है. ये देखना दिलचस्प होगा, कि अंडरवर्ल्ड की इतनी मजबूत महिला को फिल्म में किस तरह दिखाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: दिल्ली हाई कोर्ट ने सलमान खान को भेजा नोटिस, अंतरिम आदेश को चीनी फर्म ने दी चुनौती