TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

November Movies Release: नवंबर में गदर काटने आ रहीं 6 फिल्में, 5वां नाम चौंकाने वाला

November Movies Release: 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' की रिलीज के बाद भी नवंबर का पूरा महीना मनोरंजन से भरा रहेगा। कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार हैं।

November Movies Release.
November Movies Release: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की एक्शन फिल्म 'सिंघम अगेन' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसके अलावा कार्तिक आर्यन की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' भी रिलीज हो चुकी है। दोनों ही फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है। जिन लोगों ने दोनों फिल्मों को देख लिया है, अगर वह सोच रहे हैं कि नवंबर का महीना खाली जाने वाला है तो यह उनकी बहुत बड़ी गलतफहमी होगी क्योंकि 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' की रिलीज के बावजूद इस पूरे महीने में एक या दो नहीं बल्कि 6 फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं। यानी फिल्म लवर्स के लिए मनोरंजन की कोई कमी नहीं होगी। तो देर किस बात की है, आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही हैं...

द साबरमती रिपोर्ट

बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा स्टारर फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म का ट्रेलर बीती रात ही जारी किया गया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है। बता दें कि विक्रांत मैसी की यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। यह भी पढ़ें: OTT Release: नेटफ्लिक्स से प्राइम वीडियो तक, तहलका मचाने आ रहीं 11 फिल्में-सीरीज

आई वॉन्ट टू टॉक

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन पिछले काफी वक्त से पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ तलाक की खबरों को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। इस बीच एक्टर फिल्मों में कमबैक के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इसकी एक झलक उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' की अनाउंसमेंट के साथ दिखा दी थी। सूजीत सरकार के निर्देशन में बनी यह फिल्म 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

धड़क 2

जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म 'धड़क' के बाद धर्मा प्रोडक्शन ने सीक्वल का अनाउंस किया था। कुछ वक्त पहले ही अनाउंस हुई इस फिल्म के लीड स्टार्स तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी हैं। यह फिल्म भी 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। https://www.instagram.com/deekshajoshiofficial/reel/C7dstY1PN1k/

नाम

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और अनीस बज्मी की फिल्म 'नाम' करीब 10 साल से अटकी पड़ी थी। हालांकि अब यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बता दें कि सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म 'नाम' सिनेमाघरों में 22 नवंबर को उतारा जाएगा।

कंगुवा

साउथ सुपरस्टार सूर्या और बॉबी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कंगुवा' पिछले काफी वक्त से चर्चा में बनी हुई है। इस महीने 14 नवंबर को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त हाइप बना हुआ है। यही नहीं ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पांस मिला था।

मेट्रो इन दिनों

डायरेक्टर अनुराग बसु की पॉपुलर फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' भी नवंबर में आपको एंटरटेन करने के लिए आ रही है। सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर जैसे स्टार्स से सजी यह रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म 29 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। https://www.instagram.com/taranadarsh/p/C57nNRzMdH8/


Topics:

---विज्ञापन---