Nora Fatehi ने Pm Modi को मोरक्को की मदद करने पर कहा शुक्रिया, एक्ट्रेस ने प्रधानमंत्री के नाम लिखा ये मैसेज
Nora Fatehi Thanks to Pm Modi
Nora Fatehi Thanks to Pm Modi: डांस क्वीन के नाम से मशहूर नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है।
नोरा ने हाल ही में शेयर की अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में पीएम नरेन्द्र मोदी (Pm Narendra Modi) का आभार जताया है। चलिए जान लेते हैं कि बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए क्या लिखा है?
यह भी पढ़ें- फ्री में देखना चाहते हैं Jawan, तो दें इस सवाल का जवाब और मुफ्त में पाएं Shahrukh Khan की फिल्म की टिकट
मोरक्को में चारों और तबाही ही तबाही
दरअसल, हाल ही में मोरक्को में बेहद विनाशकारी भूकंप आया, जिसकी वजह से मोरक्को में चारों और तबाही ही तबाही मची हुई है। रिपोर्ट्स की मानें तो खबर है कि रबात और कैसाब्लांका समेत मोरक्को के कई शहरों में भूकंप से अब तक 2000 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि डांस क्वीन नोरा फतेही खुद मोरक्को की रहने वाली हैं। वहीं, इस तबाही के बाद पीएम मोदी ने मदद का आश्वासन दिया है, जिसको लेकर एक्ट्रेस ने पीएम का आभार जताया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ये ट्वीट
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मोरक्को में भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान से बेहद दुखी हूं। इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं मोरक्को के लोगों के साथ हैं। उन लोगों के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं और भारत इस कठिन समय में मोरक्को को हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है।
[caption id="attachment_337019" align="alignnone" ] Nora Fatehi Thanks to Pm Modi[/caption]
नोरा फतेही ने पीएम मोदी के नाम लिखा ये मैसेज
अभिनेत्री नोरा फतेही ने पीएम मोदी के इस ट्वीट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। साथ ही उन्होंने पीएम के नाम एक नोट भी लिखा है। एक्ट्रेस ने अपने मैसेज में लिखा कि इस बड़े समर्थन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद! आप जागरूकता बढ़ाने और मदद का हाथ बढ़ाने वाले पहले देशों में से एक हैं। मोरक्को के लोग बहुत आभारी हैं! जय हिंद!
मोरक्को में आया 6.8 तीव्रता का भूकंप
बता दें कि मोरक्को में 6.8 तीव्रता से भूकंप आया था, जिसकी वजह से मोरक्को में चारों और तबाही ही तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। वहीं, अगर नोरा फतेही के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस नोरा फतेही पहली बार ‘क्रैक’ नामक एक स्पोर्ट्स-एक्शन फिल्म में विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल के साथ लीड रोल में नजर आने वाली है। साथ ही वो ‘मटका’, ‘डांसिंग डैड’ और कुणाल खेमू की ‘मडगांव एक्सप्रेस’ में भी नजर आएंगी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.