निमरत कौर ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर दिलजीत दोसांझ के पुणे में हुए लाइव शो का अनुभव शेयर किया। अभिनेत्री ने इसे अपने जीवन का सबसे बेहतरीन कॉन्सर्ट बताया। अपने पोस्ट में निमरत ने एक सेल्फी के साथ-साथ कुछ वीडियोज भी शेयर किए। इसके साथ ही निमरत के पोस्ट ने सभी का ध्यान खींचा। निमरत ने कॉन्सर्ट के फोटोज और वीडियो शेयर करते हुए लिखा- होना नी मैं रिकवर...अब तक का सबसे बेहतरीन कॉन्सर्ट।
निमरत कौर के इस कॉन्सर्ट पर फैंस भर-भर के अपने रिएक्शन्स दे रहे हैं। दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट को लेकर कई यूजर्स निमरत के पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं। इसी पोस्ट में अब सिंगर दिलजीत दोसांझ का भी रिएक्शन आ गया है। जी हां दिलजीत ने भी अब निमरत के पोस्ट पर कमेंट किया है। चलिए आपको बताते हैं दिलजीत ने निमरत से क्या सवाल किया है।
दिलजीत ने पूछा निमरत से सवाल
निमरत कौर के पोस्ट पर दिलजीत ने कमेंट करते हुए उनसे पूछा कि आप आए थे? स्टेज पर आ जाना था आपको। दिलजीत के इस सवाल पर निमरत ने जो जवाब दिया उसे देखने के बाद अब फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। दिलजीत के सवाल का निमरत ने जवाब दिया- वो स्टेज सिर्फ और सिर्फ आपके लिए था। आपका था। मैं तो खुद को बहुत लकी मानती हूं कि मुझे आपको लाइव सुनने और देखने का मौका मिला। आपका बहुत बहुत शुक्रिया ब्रिलियंस के लिए।
यह भी पढ़ें:
Bigg Boss 13 फेम Himanshi Khurana के पिता हुए गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला?