TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Netflix Tudum 2025: नेटफ्लिक्स ने किया कई शोज के सीक्वल का ऐलान, सितारों ने दिखाई कैरेक्टर्स की झलक

Netflix Tudum 2025: नेटफ्लिक्स ने टुडम इवेंट में शनिवार को आने वाले कुछ नए शोज का ऐलान किया। इस इवेंट में कई हस्तियां शामिल हुई।

नेटफ्लिक्स ने शनिवार को टुडम इवेंट में स्क्विड गेम्स, वन पीस और वेक अप डेड मैन: अ नाइव्स आउट मिस्ट्री जैसे आने वाले शोज की जानकारी दी। इस इवेंट को सोफिया कार्सन ने होस्ट किया और इसमें कई मशहूर सितारे नजर आए।

स्क्विड गेम सीजन 3 का ट्रेलर रिलीज

टुडम इवेंट में स्क्विड गेम सीजन 3 का आधिकारिक ट्रेलर रिलीज किया गया। ट्रेलर को शो के एक्टर्स जैसे ली जुंग-जे, ली ब्युंग-हुन, पार्क सुंग-हून, कांग ए-सीम और चोई सेउंग-ह्युन ने पेश किया। ट्रेलर में दिखाया गया कि गी-हुन को एक बार फिर खतरनाक खेलों का सामना करना पड़ेगा।

वन पीस सीजन 2

नेटफ्लिक्स ने इवेंट के दौरान वन पीस सीजन 2 का ट्रेलर दिखाया। शो के कलाकारों ने टोनी टोनी चॉपर नाम के नए किरदार को दर्शकों से मिलवाया। उन्होंने बताया कि सीजन 2 को साल 2026 में रिलीज किया जाएगा।

वेक अप डेड मैन: अ नाइव्स आउट मिस्ट्री

डायरेक्टर रायन जॉनसन ने फिल्म वेक अप डेड मैन की एक झलक दिखाई, जिसमें डैनियल क्रेग फिर से जासूस बेनॉय ब्लांक की भूमिका निभा रहे हैं। डैनियल क्रेग के साथ कई और सितारे भी टुडम में शामिल हुए।

डब्ल्यूडब्ल्यूई

टुडम में WWE से जुड़ी नई जानकारियाँ भी दी गईं। कुछ रेसलर्स ने मंच पर आकर आने वाले लाइव इवेंट्स और नेटफ्लिक्स पर दिखाए जाने वाले नए शोज का प्रचार किया। सीएम पंक और रिया रिप्ले ने WWE में और ज्यादा धमाकेदार एक्शन लाने का वादा किया। ये भी पढ़ें- Vicky Kaushal निभाएंगे गुरु दत्त की भूमिका? Biopic को लेकर चर्चाएं तेज


Topics:

---विज्ञापन---