Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Netflix पर 2 फ्लॉप फिल्मों को आज सबसे ज्यादा देखा जा रहा, टॉप 5 ट्रैंडिंग में कौन-कौन?

Netflix TOP 5 Movies Trending in India: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आज सबसे ज्यादा कौन-कौन सी फिल्में देखी जा रही हैं, चलिए आपको बताते हैं।

Netflix TOP 5 Movies Trending in India
Netflix TOP 5 Movies Trending in India: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर हाल ही में कुछ फिल्में रिलीज हुई हैं जिन्होंने सिनेमाघरों में तो कुछ खास कमाल नहीं किया लेकिन ओटीटी पर धमाल मचा रही है। नेटफ्लिक्स की टॉप 5 ट्रैंडिंग फिल्मों में से 2 ऐसी फिल्में हैं जो बिल्कुल फ्लॉप साबित हुई हैं। आखिर कौन सी फिल्में हैं ये, चलिए आपको बताते हैं।

जिगरा (Jigra)

आलिया भट्ट की जिगरा थिएटर में तो फुस्स साबित हुई थी लेकिन अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई। इस फिल्म को सबसे ज्यादा देखी जा रही फिल्मों की लिस्ट में पांचवा नंबर मिला है।

‘जिगरा’ का प्रीमियर 11 अक्टूबर को दशहरा वीकेंड के दौरान सिनेमाघरों में हुआ था। इस फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस और इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस के बैनर तले किया गया है। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद ऐसा लग रहा था कि ये बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी, लेकिन भारी प्रमोशन के बावजूद, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई।

कैरी ऑन (Carry On)

'कैरी ऑन 2024' एक अमेरिकी एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन जैम कोलेट-सेरा ने किया है और स्टोरी टीजे फिक्समैन ने लिखी है। इस फिल्म में तारोन एगर्टन, सोफिया कार्सन, डेनिएल डेडवाइलर और जेसन बेटमैन प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी एक युवा टीएसए अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे क्रिसमस से एक दिन पहले एक विमान में एक खतरनाक एजेंट को ले जाने के लिए ब्लैकमेल किया जाता है। इस फिल्म को नंबर 4 का रैंक मिला है।

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो (Vicky Vidya Ka Woh Wala Video)

‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ रोमांस, कॉमेडी का भरपूर डोज है। फिल्म ने अपने अनोखे प्लॉट के चलते काफी सुर्खियां बटोरी थीं। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर इसके प्रदर्शन ने उम्मीदों के मुताबिक सफलता नहीं पाई। अब फैंस 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' को नेटफ्लिक्स पर नंबर 3 पर देख रहे हैं।

अमारन (Amaran)

नेटफ्लिक्स इंडिया ने 5 दिसंबर को अपने प्लेटफॉर्म पर 'अमारन' को रिलीज किया जिसने रिलीज के साथ ही कमाल कर दिखाया। ये फिल्म शिवाकार्तिकेयन की लेटेस्ट फिल्म है, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है और अब ओटीटी पर इसे नंबर 2 का पायदान मिला है।

लकी भास्कर (Lucky Bhaskar)

साउथ के फेमस एक्टर दुलकर सलमान और मीनाक्षी चौधरी की फिल्म 'लकी भास्कर' 31 अक्टूबर को दिवाली के मौके पर बड़े पर्दे पर रिलीज हुई, जिसके बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी फिल्म पिछले दो हफ्तों से छाई हुई है। इस फिल्म को नंबर 1 पर यानी सबसे ज्यादा देखा जा रहा है।   यह भी पढ़ें: Zakir Hussain का आखिरी पोस्ट क्या? निधन के बाद वायरल हुआ वीडियो  

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---