क्या Bigg Boss में आना Neil-Aishwarya और Ankita-Vicky के लिए साबित हुआ गलत फैसला? रिश्तों में बढ़ रहा तनाव
Image Credit: Google
Couples Fighting In Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में लगातार ड्रामा देखने को मिल रहा है। कभी बाकी कंटेस्टेंट्स लड़ते हुए नज़र आते हैं तो कभी शो में शामिल हुए कपल्स एक-दूसरे पर चिल्लाते हैं। अब तो शो को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे कपल्स में जितने झगड़े हो रहे हैं उतने तो अब तक किसी भी कंटेस्टेंट के बीच भी नहीं हुए होंगे। इधर अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) तो उधर नील भट्ट (Neil Bhatt) और ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) के बीच लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है। दोनों कपल्स को नेशनल टेलीविज़न पर लड़ता देख ऐसा लग रहा है जैसे इन्होंने बिग बॉस में पार्टिसिपेट करने का फैसला गलत ही ले लिया।
यह भी पढ़ें: प्यार, ब्रेकअप और नफरत के बाद Salman और Aishwarya के रिश्ते में आया नया मोड़, गले लगते दिखा एक्स कपल!
नील और ऐश्वर्या में बढ़ रही लड़ाई
हाल ही के एपिसोड में नील और ऐश्वर्या नॉमिनेशन को लेकर बहस कर रहे थे। इनका झगड़ा देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि इनके साथ-साथ ऑडियंस भी इरिटेट हो गई। जिस तरह से दोनों बच्चों की तरह शो में झगड़ते दिखते हैं इन्हें देख लगता है कि इनका रिश्ता बीच में ही कहीं डगमगा न जाए। कल खुद नील ने गुस्से में आकर ऐश्वर्या को उन्हें नॉमिनेट करने की बात कही थी। ये सुनकर तो दर्शक भी हैरान रह गए। इसके अलावा भी घर में इन्हें कई बार बुरी तरह से एक-दूसरे पर चीखते- चिल्लाते हुए देखा गया है।
अंकिता और विक्की का भी शो में बुरा हाल
वहीं, दूसरी तरफ अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन का भी यही हाल देखने को मिलता है। अक्सर ये कपल भी बिना कैमरा की परवाह किए एक-दूसरे को कभी नीचा दिखाता है तो कभी ओछी बातें कर जाता है। एक बार तो विक्की ने गुस्से में अंकिता को ऐसा कुछ कह दिया था जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर भी काफी ट्रोल होना पड़ा। खुद सलमान (Salman Khan) ने भी विक्की को उनके इस बर्ताव के लिए फटकार लगाई थी। हालांकि, फिर भी विक्की में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला।
सामने आया मज़ेदार प्रोमो
अब कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम हैंडल से एक नया प्रोमो जारी किया गया है। इसे देखकर साफ पता चल रहा है कि दोनों कपल्स का लड़-लड़कर क्या हाल हो रखा है। न तो इनकी आपस में बन रही है और न ही सामने वाले कपल के साथ। ऐसे में अब फैंस भी कहने लगे हैं कि ये लोग शो में साथ क्यों ही आए जब साथ खेलना ही नहीं था।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.