Akhanda 2 Thaandavam Teaser Review (Nancy Tomar): पॉपुलर एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'अखंडा 2 : तांडवम' को लेकर सुर्खियों में हैं. आज 24 अक्टूबर को इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है, जो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. फिल्म के टीजर पर एक्स यूजर्स ने भी अपनी राय दे दी है. आइए जानते हैं कि 'अखंडा 2 : तांडवम' का टीजर कैसा है?
कैसा है 'अखंडा 2 : तांडवम' का टीजर?
मोस्ट अवेटेड फिल्म 'अखंडा 2 : तांडवम' के टीजर की बात करें तो फिल्म का टीजर बेहद शानदार है. टीजर के शुरू में ही कमाल का एक्शन देखने को मिल रहा है और नंदमुरी बालकृष्ण की कमाल की एंट्री देखने को मिल रही है. नंदमुरी बालकृष्ण का जबरदस्त एक्शन देखने के बाद फैंस और यूजर्स बेहद एक्साइटेड हो गए हैं. नंदमुरी का एक्शन देखने के बाद फिल्म के लिए लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ गई है.
---विज्ञापन---
क्या है टीजर के डायलॉग्स?
- साउंड को कंट्रोल में रख
- किस साउंड पे हंसूंगा और किस साउंड पे मारूंगा, मैं खुद ही नहीं जानता बेटा, तुझे अंदाजा भी नहीं होगा
क्या है एक्स यूजर्स की राय?
फिल्म 'अखंडा 2 : तांडवम' के टीजर पर एक्स यूजर्स की राय की अगर बात करें तो एक्स की पब्लिक ने फिल्म के टीजर की सरहाना की है. एक यूजर ने फिल्म के टीजर की तारीफ करते हुए लिखा कि नॉन स्टॉप एनर्जी का गवाह. दूसरे यूजर ने लिखा कि नंदमुरी बालकृष्ण इज वन मैन आर्मी. तीसरे यूजर ने लिखा कि क्या कमाल का एक्शन किया है. इस तरह यूजर्स ने फिल्म के टीजर की तारीफ की है.
---विज्ञापन---
कब रिलीज होगी फिल्म?
इसके अलावा अगर फिल्म की रिलीज की बात करें तो सुनने में आया था कि फिल्म की रिलीज को मेकर्स ने आगे बढ़ा दिया है और ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी. हालांकि, अब साफ हो गया है कि ये फिल्म कब रिलीज होगी. फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो ये फिल्म 5 दिसंबर 2025 को अपनी तय तारीख पर रिलीज होगी. फैंस को फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है.
यह भी पढ़ें- Alia-Ranbir के बाद Deepika-Ranveer भी गए मुंबई से बाहर, क्या साथ घूमने का है प्लान?