Namit Malhotra Ramayana 4000 crore budget most expensive film: रामायण के दो पार्ट के बजट में 4000 करोड़ का ये अमाउंट सुनकर, पूरी इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को यकीन नहीं हो रहा है कि रामायण को लेकर प्राइम फोकर और डिनेग जैसी इंटरनेशनल VFX कंपनियों के मालिक – नमित मल्होत्रा क्या सबसे बड़ा जुआ खेलने जा रहे हैं, क्योंकि अब तक इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में कोई फिल्म इस बजट में बनी नहीं और सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म ने भी इतना आज तक नहीं कमाया। लेकिन अपने VFX इफेक्ट्स के लिए 8 ऑस्कर अवॉर्ड्स जीत चुकी डीनेग और प्रआइम फोकस के ग्लोबल सीईओ ने साफ़ किया है कि चूंकि इस प्रोजेक्ट को वो खुद फंड कर रहे हैं तो इसका बजट बताने में उन्हे कोई गुरेज नहीं है।
रामायण बनेगी दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म
ये पहली बार जब प्राइम फोक्स फिल्म प्रोडक्शन में उतर रही है, इससे पहले क्रिस्टॉफर नोलान और जेम्स कैमरॉन के उनकी इमैजिनेशन को VFX के ज़रिए सिल्वर स्क्रीन पर उतारने वाले नमित की कंपनी ने इंसेप्शन, इंटर-स्टेलर, ड्यून पार्ट वन एंड 2, ओपने हाइमर के साथ मार्वेल और डीसी के बड़े प्रोजेक्ट्स को गढ़ा है।
यह भी पढ़ें:Ramayana से बॉलीवुड डेब्यू नहीं कर रहीं Sai Pallavi, इस फिल्म से हिंदी सिनेमा में करेंगी एंट्री, रिलीज डेट रिवील
रणबीर कपूर को राम, यश को लंकापति रावण, साईं पल्लवी को मां सीता, सनी देओल को बजरंगबली हनुमान, काजल अग्रवाल को – मंदोदरी, लारा दत्ता को कैकेयी के कैरेक्टर में कास्ट करके, नमित मल्होत्रा ने सिर्फ़ कास्टिंग के मामले में सबसे बड़ी फिल्म तैयार नहीं की है, बल्कि विज़ुअल इफेक्ट्स के तौर पर वो रामायण को दुनिया को सबसे बड़ी फिल्म के तौर प्रेजेंट करने का दावा कर रहे हैं, ताकि नई जेनरेशन आस्था और विश्वास की 5 हज़ार साल कहानी को एक बिल्कुल नए तरीके से देख सके।
अवतार और इन्फीनिटी वॉर का बजट इससे भी ज्यादा
4 हज़ार करोड़ किसी इंडियन प्रोजेक्ट के लिए बहुत बड़ा बजट हो सकता है, लेकिन हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर – अवतार और इन्फीनिटी वॉर जैसी फिल्मों का बजट इससे भी ज़्यादा है। रामायण को स्क्रीन पर उतारने के लिए नमित मल्होत्रा जिस टेक्नॉलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं – उसमें AI- AI-driven lip-syncing के बारे में सबसे ज़्यादा बात हो रही है, ताकि एक सीमलेस व्यूविंग एक्पीरियंस को महसूस किया जा सके, बावजूद इसके – हिंदी-तमिल-तेलुगू-इंग्लिश के साथ दुनिया के हर लैग्वेंज में रामायण को रिलीज़ किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Ramayana की स्टारकास्ट पर मेकर्स ने पानी की तरह बहाया पैसा, किसे मिले कितने करोड़?
अपनी ज़ुबान में बोलते नज़र आएगा हर किरदार
इस टेक्नॉलॉजी के ज़रिए आपको कहीं से अहसास नहीं होगा कि आप फिल्म का डब्ड वर्ज़न देख रहे हैं, यानि श्रीराम से लेकर – सुग्रीव की सेना और रावण की लंका का हर किरदार दुनिया की हर भाषा के वर्ज़न, उनकी अपनी ज़ुबान में बोलते नज़र आएगा। रामायण की शूटिंग के दौरान – स्टीम्यूलेटेड माहौल में LED को रीयल टाइम रेंडर किया गया है, जिससे ग्रीन स्क्रीन का इस्तेमाल कम और डिज़िटल सेट के चलते एक्टर्स को परफॉर्म करने में ज़्यादा रीयलिस्टिक फील आया है।
रियलिस्टिक डिजिटल इन्वायरेमेंट तैयार
रामायण की माइथॉलॉजिकल वर्ल्ड ब्लिडिंग के दौरान – हाइपर – रियलिस्टिक डिजिटल इन्वायरेमेंट तैयार किया गया है... जिसमें हज़ारों साल पुराने भारतीय कल्चर को विज़ुलाइज़ करके -–लंका, अयोध्या और वारन सेना को कम्प्यूटर जेनेरेटेड ग्राफिक्स यानि CGI से क्रिएट किया गया है। बजरंगबली हनुमान और लंकापति रावण के स्टंट और ट्रांसफॉर्मेशन को कैप्चर करने के लिए डिजिटल डबल्स और मोशन कैप्चर टेक्नॉलजी को इस्तेमाल किया गया, जिसमें परफॉरमेंस कैप्चर के साथ उनके डिजिटल अवतार बनाए गएं।
दुनिया का मोस्ट एडवांस मोशन कैप्चर कैमरा
डॉक्टर स्ट्रेंज और अवतार में जिस तरह की पॉवर और वैपन्स आपने देखे हैं, उससे भी आगे बढ़कर रामायण के दिव्यास्त्र को दिखाने लिए – एवडांस पार्टिकल स्टीम्यूलेशन सिस्टम का इस्तेमाल किया गया। प्राइम फोकस और डीनेग के इंडिया, यूके, कनाडा और यूएस की टीम इस प्रोजेक्ट के प्री एंड पोस्ट प्रोडक्शन पर सालों से काम कर रही हैं। साथ ही रामायण को शूट करने के लिए वायकॉन विलकैरी को इस्तेमाल किया जा रहा है, जो दुनिया का मोस्ट एडवांस मोशन कैप्चर कैमरा है, जो 2 हज़ार फ्रेम पर सेकेंड रिकॉर्ड करता है, जिससे डिजिटली प्रोसेस करके – आप हर रामायण के हर किरदार को सिर्फ़ एक्टिंग करते नहीं देखने वाले – बल्कि उसके इमोशन्स को फील कर सकते हैं।
अब 4 हज़ार करोड़ खर्च करके – रामायण पर इतनी तैयारी हो रही है, तो इमोशन तो फील करना ही पड़ेगा....। बस, जो विज़न है... वो हो जाए.... क्योंकि आदिपुरुष के बाद, बड़े-बड़े वादो और बड़ी-बड़ी बातों के बाद जो दिल टूटा है, उसके बाद डर ही लगा रहता है।