TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Dharmendra से मुकेश खन्ना ने की थी आखिरी मुलाकात, घर पर ही बनाया था ICU सेटअप

Mukesh Khanna On Dharmendra: धर्मेंद्र को निधन से पहले जब अस्पताल से छुट्टी दी गई थी तो उसके बा द मुकेश खन्ना ने उनसे मुलाकात की थी. एक्टर ने उनके साथ अपनी आखिरी मुलाकात को लेकर बात की और बताया कि उनके घर पर ही आईसीयू जैसा सेटअप किया गया था.

Dharmendra से मुकेश खन्ना ने की थी आखिरी मुलाकात (File photo)

बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हो गया. वह 89 साल के थे. एक्टर लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी. निधन से पहले वह कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती भी थे, जहां पर उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. बाद में उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया था. ऐसे में अंतिम घड़ी में उनसे कोई मिल नहीं पाया था लेकिन, मुकेश खन्ना ने दावा किया कि उन्होंने उनके निधन के 5-6 दिन पहले ही उनसे मुलाकात की थी और वह घर पर वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे. उनके घर में ही आईसीयू जैसा सेटअप किया गया था.

दरअसल, मुकेश खन्ना ने अपने यू्ट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने धर्मेंद्र से आखिरी मुलाकात की बात कही. 'शक्तिमान' एक्टर ने बताया कि हॉस्पिटल से डिस्चार्ज के बाद वह धर्मेंद्र से मिलने के लिए पहुंचे थे. ये बात निधन के करीब 5-6 दिन पहले की है. मुकेश खन्ना ने बताया कि धर्मेंद्र के घर पर ही उनके लिए आईसीयू जैसा सेटअप किया गया था. मुकेश ने बताया कि वो जानते थे कि वह उनसे ठीक से मिल नहीं पाएंगे लेकिन फिर भी उन्हें वहां जाना जरूरी लगा.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Tere Ishk Mein X Review: प्यार और जुनून की कहानी लेकर आए धनुष-कृति सेनन, फिल्म देख क्या बोली पब्लिक?

---विज्ञापन---

सनी-बॉबी देओल से भी की थी बात

मुकेश खन्ना ने आगे बताया था कि इस दौरान उन्होंने सनी और बॉबी देओल से भी मुलाकात की. वीडियो में एक्टर ने बताया कि उन्होंने उनसे कहा कि वह मजबूत हैं और जल्द ही ठीक हो जाएंगे. मुकेश खन्ना ने सनी-बॉबी को दिलासा देते हुए कहा था कि वह इस स्थिति से बाहर आ जाएंगे. अभिनेता ने कहा कि लेकिन अंत में वही होता है, जो होना होता है. उनका शरीर थक गया था लेकिन, आत्मा हमेशा आगे बढ़ती है.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में मालती चाहर बनी एग्रेसिव कंटेस्टेंट! पहले थप्पड़ तो अब लात मारकर लिया आंसुओं का बदला

मुकेश खन्ना ने धर्मेंद्र के साथ अपनी पुरानी यादों को भी साझा किया और बताया कि उन्होंने साथ में 6 फिल्में की हैं. तो फिल्म 'तहलका' के समय को याद करते हुए बताया कि उनकी सादगी विनम्रता ही उनकी असली ताकत थी. मुकेश खन्ना ने कहा कि आखिरी महीनों में भी वह ठीक नहीं फील कर रहे थे लेकिन, उनका चेहरा पॉजिटिविटी से चमक रहा था.

यह भी पढ़ें: Tere Ishk Mein Box Office Day 1 Prediction: ‘तेरे इश्क में’ पहले दिन कितने छापेगी नोट? क्या ‘रांझणा’ को दे पाएगी टक्कर


Topics:

---विज्ञापन---