बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी राॅय जल्द ही भूतनी बनकर लोगों को डराने आ रही हैं। उनकी हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'द भूतनी' 1 मई को रिलीज होने के लिए तैयार है, जिसमें संजय दत्त ने ओझा का किरदार निभाया है। इन दिनों मौनी अपनी अपकमिंग फिल्म का प्रमोशन जमकर कर रही हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने अपने साथ हुए एक पुराने इंसीडेंट को याद किया जब वह खुद डर गई थीं। उन्होंने बताया कि जब वह एक होटल में रुकी थीं, तब उनके कमरे में किसी अजनबी ने घुसने की कोशिश की थी।
एक्ट्रेस ने किया शॉकिंग खुलासा
बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में मौनी राय ने अपने साथ हुए उस भयानक किस्से को याद करते हुए बताया, 'मुझे ठीक से याद नहीं है कि वह कौन सा शहर था। मैं छोटे से शहर में थी। वहां होटल में असल में किसी ने चाबी चुरा ली थी। वह मेरे कमरे को खोलने की कोशिश कर रहा था। अच्छी बात है कि मैं तब अकेली नहीं थी। मैं अपने मैनेजर के साथ थी। जब हमें एहसास हुआ कि ये क्या हो रहा है, तो हम चिल्लाने लगे थे।'
यह भी पढ़ें: Family Man 3 एक्टर रोहित बासफोर का निधन, परिवार ने जताया हत्या का शक
रिसेप्शनिस्ट से की पूछताछ
मौनी राॅय ने आगे कहा, 'इस घटना के तुरंत बाद हमने रिसेप्शनिस्ट को फोन करने की कोशिश की। उन्होंने सहजता से बताया कि ये हाउसकीपिंग का काम हो सकता है। मैंने उनसे पूछा कि 'कौन सा हाउसकीपिंग बिना खटखटाए और बिना डोर की घंटी बजाए दरवाजा खोलने के लिए आता है? वह भी रात के समय में 12:30 बजे?'
द भूतनी की कहानी
बता दें कि फिल्म 'द भूतनी' में मौनी रॉय और संजय दत्त के अलावा सनी सिंह, पलक तिवारी और आसिफ खान जैसे स्टार्स भी हैं। फिल्म को सिद्धांत कुमार सचदेवा ने डायरेक्ट किया है। कहानी की बात करें तो फिल्म में मौनी रॉय ने एक भूतनी का किरदार प्ले किया है, जिसका नाम भूतनी है। ये भूतनी वर्जिन नाम के पेड़ पर रहती है। फिल्म हॉरर एक्शन-कॉमेडी जॉनर की है, जिसे 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।