कोई 500 तो कोई 300 करोड़, कई फिल्मों के बजट से भी ज्यादा हैं इन TV शोज का बजट
Google
Most Expensive TV Shows in India: टेलीविजन के कुछ शोज ऐसे हैं, जिनका फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस लिस्ट में सलमान खान के 'बिग बॉस' से लेकर 'नागिन' जैसे शोज शामिल हैं।
हालांकि कुछ ऐसे शोज भी हैं, जिनका बजट कई बड़ी फिल्मों को टक्कर देता है या फिर उनसे ज्यादा है। इसलिए आज हम आपको ऐसे ही कुछ शोज के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं...
यह भी पढ़ें- मुंबई एयरपोर्ट पर फैंस से घिरे नजर आए Bobby Deol, तो यूजर्स बोले- ‘अब बॉडीगार्ड रख लो’
मोस्ट एक्सपेंसिव टीवी शोज
पोरस (Porus)
इस लिस्ट में पहले नंबर पर टीवी शो 'पोरस' है, जिसका बजट 500 करोड़ रुपये है। ये शो एक भारतीय योद्धा पर आधारित है, जो पंजाब के एक क्षेत्र पर शासन करता है। शो में वो हाइडेस्पेस की लड़ाई में सिकंदर महान से लड़ता है। दर्शकों को ये शो खूब पसंद आता है। इस शो के कुल 299 एपिसोड थे और इसका लास्ट एपिसोड 13 नवंबर 2018 को आया था, जबकि पहला एपिसोड 27 नवंबर 2017 को आया था।
बिग बॉस (Bigg Boss)
सलमान खान का शो 'बिग बॉस' इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। इसका बजट 300 करोड़ रुपये है और ये एक कंट्रोवर्शियल रियलिटी टीवी शो है। इस शो की भी बड़ी फैन फॉलोइंग है। दर्शकों को ये खूब पसंद आता है और इस बार शो का 17वां सीजन चल रहा है।
सूर्यपुत्र कर्ण (Suryaputra Karn)
इस लिस्ट में सूर्यपुत्र कर्ण भी है। इस शो का लास्ट एपिसोड 7 अगस्त 2016 को आया है। इसका वजट 250 करोड़ रुपये हैं और इसके कुल 307 एपिसोड टीवी पर आए हैं।
राधा-कृष्ण (Radha-Krishna)
टीवी का मशहूर शो राधा कृष्ण भी इस लिस्ट में शामिल है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस शो बजट 150 करोड़ रुपये है। इसके कुल 1,145 एपिसोड टीवी पर आ चुके हैं। बता दें कि 21 जनवरी 2023 को इसका आखिरी एपिसोड आया था।
नागिन 6 (Naagin 6)
इस लिस्ट में 'नागिन 6' भी शामिल है। एकता कपूर के इस शो का आखिरी एपिसोड 12 फरवरी 2022 को आया था। इसके बजट की बात करें तो 130 करोड़ के बजट में इसे बनाया गया है।
महाभारत (Mahabharata)
टीवी शो महाभारत के बजट की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार इस शो का बजट 100 करोड़ रुपये है।
जोधा-अकबर (Jodha-Akbar)
एकता कपूर का शो जोधा-अकबर भी इस लिस्ट में है। 7 अगस्त 2015 को शो का आखिरी एपिसोड आया। इस शो का बजट 50 करोड़ रुपये है। साथ ही इसके लुक 566 एपिसोड टीवी पर आए हैं।
खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi)
टीवी शो 'खतरों के खिलाड़ी' भी इस लिस्ट में है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस शो का बजट 70 करोड़ रुपये है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.