Meg 2 Trailer: हॉलीवुड अभिनेता जेसन स्टैथम की शार्क थ्रिलर 'मेग 2' का जबरदस्त ट्रेलर जारी हो चुका है। खुद जेसन स्टैथम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इसका ट्रेलर रिलीज किया है। फैंस को जेसन की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
रिलीज हुआ फिल्म का ट्रेलर (Meg 2 Trailer)
ट्रेलर रिलीज होने के बाद से फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। बता दें कि "द मेग" ने 2018 में वर्ल्ड वाइड 530 मिलियन अमरीकी डालर के आस-पास की कमाई की थी। फिल्म ने बॉक्स आफिस पर धमाल मचा दिया था। जिसके बाद से ही फैंस को इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार था। जेसन स्टैथम ने इंस्टाग्राम पर इसका ट्रेलर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "#Meg2 4 अगस्त को सिनेमाघरों में।"जेसन स्टैथम का सामना एक या दो नहीं, बल्कि तीन गहरे समुद्र में प्रागैतिहासिक शार्क के साथ-साथ कई स्पर्शक वाले एक विशाल जीव से होता है।
दमदार है ट्रेलर