Celebs Tribute To Matthew Perry: 'फ्रेंड्स' फेम एक्टर मैथ्यू पेरी के निधन पर बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक में शोक की लहर है। अचानक हुए एक्टर के निधन से हर कोई बेहद दुखी है और अपने तरीके से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है।
मैथ्यू पेरी की मौत का कारण डूबना बताया जा रहा है। एक्टर की बॉडी उके घर के हॉट टब में मिली है। महज 54 साल की उम्र में एक्टर के निधन से हर कोई बेहद दुखी है।
यह भी पढ़ें- क्या Urfi Javed ने उड़ाया हिन्दू धर्म का मजाक? एक्ट्रेस को छोटा पंडित बने देख बोलें यूजर्स- ‘भगवान को तो बख्श दो यार’
Matthew Perry को सितारों ने दी श्रद्धांजलि
विवेक अग्निहोत्री
मैथ्यू पेरी के अचानकर हुए निधन पर फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री ने दुख जाहिर किया है। उन्होंने अपने एक्स पर मैथ्यू के एक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि आज खुशी गम है। 54 साल दोस्तों के जाने की कोई उम्र नहीं होती, रेस्ट इन पीस मैथ्यू पेरी।'
निमरत कौर
इसके साथ ही अभिनेत्री निमरत कौर ने भी अपने एक्स पर मैथ्यू पेरी की फोटो शेयर की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि रेस्ट इन ग्लोरी मैथ्यू पेरी... चैंडलर बिंग जिंदगी भर के लिए।
[caption id="attachment_412088" align="alignnone" ] Rupali ganguly[/caption]
रुपाली गांगुली
वहीं, अनुपमा फेम रुपाली गांगुली ने भी अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि यकीन नहीं होता, रेस्ट इज किंग।
[caption id="attachment_412089" align="alignnone" ] Sidharth Malhotra[/caption]
सिद्धार्थ मल्होत्रा
साथ ही बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोपी पर मैथ्यू की फोटो के शेयर करते हुए दिल तोड़ देने वाले इमोजी शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
[caption id="attachment_412091" align="alignnone" ] Kareena Kapoor[/caption]
करीना कपूर
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मैथ्यू की एक फोटो शेयर की है। उन्होंने लिखा कि चैंडलर फॉरेवर।
[caption id="attachment_412094" align="alignnone" ] Ranveer singh[/caption]
रणवीर सिंह
इसके साथ ही अभिनेता रणवीर सिंह ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मैथ्यू की एक फोटो पोस्ट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। साथ ही उन्होंने हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी शेयर की है।
हर कोई एक्टर के निधन पर जता रहा शोक
बता दें कि मैथ्यू पेरी हमेशा ही अपने अभिनय से हर किसी का दिल जीत लेते हैं। हर कोई उनके निधन से बेहद दुखी है। फैंस से लेकर सेलब्स तक उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।