TrendingNew YearPollutionimd weather forecast

---विज्ञापन---

कौन हैं Manya Anand? जिन्होंने Dhanush के मैनेजर पर कास्टिंग काउच का लगाया आरोप

मान्या आनंद इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं. मान्या ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में धनुष के मैनेजर पर कास्टिंग काउच का आरोप लगाया है. चलिए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?

मान्या सिंह ने धनुष के मैनेजर पर लगाया गंभीर आरोप

Manya Anand: तमिल की मशहूर एक्ट्रेस मान्या आनंद इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं. मान्या ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कास्टिंग काउच के बारे में बातें की हैं. एक्ट्रेस ने साउथ सुपरस्टार धनुष के मैनेजर पर कास्टिंग काउच का आरोप लगाया है. मान्या ने रिवील किया कि धनुष के मैनेजर ने शोषण करने की कोशिश की थी. मान्या ने जिस शख्स पर आरोप लगाया है उसका नाम श्रेयस है और मान्या का दावा है कि श्रेयस धनुष का मैनेजर है. वहीं सोशल मीडिया पर अब मान्या आनंद का बयान खूब वायरल हो रहा है. मान्या भी इन आरोपों के बाद से चर्चाओं में आ गई हैं. चलिए आपको भी बताते हैं आखिर मान्या आनंद कौन हैं?

कौन हैं मान्या आनंद?

मान्या आनंद तमिल टेलीविजन की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. एक्ट्रेस ने फेमस टीवी सीरियल 'वनथाई पोला' से सुर्खियों में आई थीं. इस सीरियल की वजह से एक्ट्रेस तमिल इंडस्ट्री में खूब पॉपुलर हुईं. इस सीरियल की वजह से ही मान्या को पहचान मिली. अब एक्ट्रेस ने हाल ही में सिनेउलेगम को एक इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू के जरिए एक बार फिर मान्या चर्चाओं में आईं और अब सोशल मीडिया पर भी मान्या छाई हुई हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘घर में रखे बम…’, Rajinikanth और Dhanush को मिली धमकी, पुलिस ने की जांच

---विज्ञापन---

क्या बोलीं मान्या?

इंटरव्यू में मान्या ने आरोप लगाया कि धनुष के मैनेजर श्रेयस ने उनसे बातचीत की और धनुष संग एक फिल्म प्रोजेक्ट में काम करने का ऑफर दिया. मान्या ने कहा, 'श्रेयस ने कहा कि एक एडजस्टमेंट होता है. जब मैंने इसका मतलब पूछा तो उन्होंने कहा कि धनुष सर के साथ फिल्म मिल रही है तब भी नहीं मानोगी? इसके बाद मैंने फिल्म करने से भी इनकार कर दिया.' मान्या ने आगे कहा कि इनकार के बाद भी श्रेयस ने मुझे कई बार कॉन्टेक्ट किया.

यह भी पढ़ें: ‘अब समय आ गया है…’, दहेज से पीड़ित महिला ने दी जान, तो टूटा Rajkumar Rao का दिल

मैनेजर पर लगाए आरोप

मान्या ने इंटरव्यू में आगे खुलासा किया कि एक और मैनेजर ने भी उनसे इस प्रोजेक्ट को लेकर संपर्क किया था और सेम मांग की थी. इसके साथ ही मान्या ने कहा कि अक्सर इंडस्ट्री में लड़कियों को इस तरीके की घटनाओं का सामना करना पड़ता ही है. ये बहुत गलत है कि काम की आड़ में लोग समझौता करना चाहते हैं. कलाकारों को मजबूर या उन पर कोई दबाव नहीं डालना चाहिए. ये वाकई चिंता करने वाला मुद्दा है. 


Topics:

---विज्ञापन---