Manoj Kumar Funeral Live Updates: हिंदी फिल्म जगत के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए पार्थिव शरीर की यात्रा शुरू हो गई है। बता दें कि मनोज कुमार का निधन बीते शुक्रवार के तड़के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में हुआ था। देर रात उनके पार्थिव शरीर को मुंबई स्थित घर लाया गया था, जहां उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए धर्मेंद्र, प्रेम चोपड़ा, रंजीत और रवीना टंडन समेत कई स्टार्स पहुंचे थे।
दोस्त को अंतिम विदाई देने आए प्रेम चोपड़ा
मनोज कुमार को अंतिम विदाई देने के लिए प्रेम चोपड़ा पहुंचे हैं। उन्होंने श्मशान भूमि पर पहुंचकर मनोज कुमार के आखिरी बार दर्शन किए। उनके अलावा संगीतकार अनु मलिक, उमंग कुमार, रजा मुराद, सलीम खान भी मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट पर अभिनेता मनोज 'भारत' कुमार के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। बता दें कि प्रेम चोपड़ा बीते दिन भी मनोज कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए मुंबई स्थित उनके घर पहुंचे थे।
अंतिम यात्रा पर निकले मनोज कुमार
राजकीय सम्मान के साथ किया गया विदा
मनोज कुमार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ विदा किया जा रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि पुलिस बल दिग्गज अभिनेता को राजकीय सम्मान दे रहा है। बता दें कि आज शनिवार सुबह करीब 11:30 बजे जुहू स्थित श्मशान घाट पर मनोज कुमार का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
अंतिम संस्कार में नहीं दिखा कोई दिग्गज
मनोज कुमार की अंतिम यात्रा का जो वीडियो सामने आया है, उसमें उनके करीबी और परिवार के लोग नजर आ रहे हैं। अंतिम संस्कार की यात्रा में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा कोई भी दिग्गज नजर नहीं आ रहा है।