Mandisa Hundley Passes Away: आजकल ऐसा लग रहा है कि मनोरंजन इंडस्ट्री को किसी की नजर-सी लग गई है। आए दिन किसी ना किसी के मरने की खबरें सामने आ रही हैं। बीती रात भी खबर आई थी कि मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर मोहन भाकरी का निधन हो गया है।
म्यूजिक इंडस्ट्री में गम के बादल
इस गम से अभी इंडस्ट्री उभरी भी नहीं थी कि अब म्यूजिक इंडस्ट्री में गम के बादल छा गए हैं। जी हां, मशहूर अमेरिकी म्यूजिशियन मैंडिसा हंडले का निधन हो गया है। मैंडिसा के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है और उनके फैंस भी गम में हैं। हर कोई मैंडिसा हंडले के लिए दुआ कर रहा है और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है।
[caption id="attachment_677442" align="alignnone" ] Mandisa Hundley[/caption]
महज 47 साल की थी सिंगर
मैंडिसा हंडले का पूरा नाम मैंडिसा लिन हंडले था। बता दें कि मैंडिसा अभी 47 साल की थी और बेहद कम उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है। बता दें कि क्रिश्चियन रॉक रेडियो स्टेशन के-लव ने शुक्रवार को उनके निधन की घोषणा की। रिपोर्ट्स की मानें तो बताया जा रहा है कि नैशविले, टेनेसी में उनके घर पर मैंडिसा का निधन हो गया। वहीं, डेली मेल के अनुसार, क्रिश्चियन रेडियो स्टेशन के-लव ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि अपने म्यूजिक से भी ज्यादा प्लैटिनम बेचने वाली सिंगर हमेशा अपने बड़े दिल और ईमानदारी के लिए जानी जाएगी। आज भले ही वो हमारे बीच नहीं रही, लेकिन लोगों के दिलों में वो हमेशा रहेंगी।
[caption id="attachment_677443" align="alignnone" ] Mandisa Hundley[/caption]
अमेरिकन आइडल के 5वें सीजन में 9वें नंबर पर रहीं
मैंडिसा हंडले ने अपने करियर में बहुत संघर्ष किया है। बता दें कि अमेरिकन आइडल के 5वें सीजन में उन्होंने नौवे नंबर पर अपनी जगह बनाई थी। साल 2007 में मैंडिसा का पहला एल्बम 'ट्रू ब्यूटी' रिलीज हुआ था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था। वहीं, साल 2013 में उन्होंने अपने एल्बम 'ओवरकमर' के लिए ग्रैमी अवॉर्ड भी अपने नाम किया था। हालांकि अब मैंडिसा हमारे बीच नहीं रही और अभी तक उनकी मौत के कारणों का भी खुलासा नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें- Ankita Lokhande को फिर आई एक्स ब्यॉफ्रेंड की याद, Sushant Singh Rajput को याद कर इमोशनल हुई एक्ट्रेस