साउथ सिनेमा से बुरी खबर सामने आ रही है. मलयालम के फेमस एक्टर का निधन हो गया है. वह कोई और नहीं बल्कि अभिनेता कन्नन पट्टाम्बी का निधन हो गया है. उन्होंने 62 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. उनकी मौत 4 जनवरी को रात 11:41 बजे हुई, जिसके बाद इंडस्ट्री में मातम पसर गया. एक्टर को लेकर जानकारी सामने आ रही है कि वह किडनी संबंधित समस्या से जूझ रहे थे. Kozhikode में प्राइवेट हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था, जहां वह अपनी जिंदगी की जंग हार गए.
मेजर रवि ने एक्टर भाई कन्नन पट्टाम्बी के निधन की जानकारी साझा की है. उन्होंने फेसबुक पर पोस्टर शेयर की और लिखा, 'मेरे प्यारे भाई. कन्नन पट्टाम्बी, जो फिल्म प्रोडक्शन कंट्रोलर थे. उनकी रात 11.41 बजे मौत हो गई.' इस पोस्ट के जरिए अंतिम संस्कार की भी जानकारी शेयर की गई थी. बता दें कि कन्नन पट्टाम्बी के भाई मेजर रवि पूर्ण इंडियन आर्मी ऑफिसर हैं और बाद में फिल्ममेकर बन गए थे.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Deepika Padukone B’day: 1 साल दो हिट्स, 2000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस, दीपिका पादुकोण का लकी चार्म हैं ये एक्टर
---विज्ञापन---
मोहनलाल संग स्क्रीन शेयर कर चुके हैं कन्नन पट्टाम्बी
इसके साथ ही कन्नन पट्टाम्बी की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात की जाए तो वो मलयालम इंडस्ट्री से जुड़े थे. वह कई फिल्मों का हिस्सा रहे थे. उन्होंने अपने करियर में 23 फिल्मों में काम किया है. इसमें 12th मैन, करम योद्धा, कुरुक्षेत्र, ब्लैक और Vettam जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं. वहीं मोहनलाल के साथ भी वह कई फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने मोहनलाल की Pulimurugan में भी काम किया था. ये मलायलम की पहली 100 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही थी.
कन्नन की यादगार फिल्मों में से एक 'मिशन 90 डेज' भी थी, जिसे राजीव गांधी हत्याकांड की इंवेस्टिगेशन के दौरान उनके भाई मेजर रवि के पर्सनल एक्सपीरियंस पर बनाया गया था. कन्नन पट्टाम्बी इस फिल्म के प्रोडक्शन से जुड़े थे.
यह भी पढ़ें: केएल राहुल-अथिया शेट्टी और अरशद वारसी के नाम पर फर्जीवाड़ा, 3 कर्मचारियों पर केस दर्ज, करोड़ों किए गबन