TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Jay Bhanushali संग तलाक की अफवाहों पर Mahi Vij ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- ‘बस जियो और जीने दो’

माही विज ने तलाक की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वह अपनी निजी जिंदगी पर सफाई देने की जरूरत नहीं समझतीं। माही और जय की शादी 2011 में हुई थी।

Photo Credit- Social Media
एक्ट्रेस माही विज और उनके पति जय भानुशाली के रिश्ते को लेकर काफी समय से कई तरह की बातें हो रही थीं, जैसे कि उनके बीच अनबन चल रही है या वो तलाक लेने वाले हैं। अब माही ने खुद इस बारे में खुलकर बात की है और बताया कि उन्हें इन अफवाहों का जवाब देने की कोई जरूरत नहीं लगती।

माही विज ने क्या कहा?

हाल ही में मेल फेमिनिस्ट पॉडकास्ट में माही ने कहा, 'अगर हमारे बीच कुछ चल भी रहा है तो मैं आपको क्यों बताऊं? क्या आप मेरे चाचा हैं? क्या आप मेरे वकील की फीस भरेंगे? लोग दूसरों की निजी जिंदगी में इतना दखल क्यों देते हैं?' उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर लोग दोनों को लेकर तरह-तरह की बातें करते हैं, कोई कहता है माही अच्छी है, जय गलत है और कोई उल्टा। लोग बिना सच्चाई जाने बस किसी एक को दोष देना चाहते हैं। माही ने आगे कहा कि हमारे समाज में सिंगल मदर्स और तलाक को बहुत बड़ा मुद्दा बना दिया जाता है। लोग सोचते हैं अब तो ड्रामा होगा, दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगाएंगे, लेकिन ऐसा कुछ जरूरी नहीं है। समाज को दूसरों की जिंदगी में दखल नहीं देना चाहिए। बस जियो और जीने दो।

माही और जय के शादी के बारे में

माही और जय की शादी 2011 में हुई थी। 2019 में दोनों की पहली बेटी तारा का जन्म हुआ। इससे पहले उन्होंने दो बच्चों, राजवीर और खुशी को गोद लिया था। दोनों ने 2013 में डांस शो नच बलिए 5 भी जीता था। माही ने टीवी शोज 'लागी तुझसे लगन' और 'बालिका वधू' से पहचान बनाई है। वो 'झलक दिखला जा 4' और 'खतरों के खिलाड़ी 7' में भी हिस्सा ले चुकी हैं। ये भी पढ़ें- OTT Release: क्या देखें इस वीकेंड? OTT पर आ रही हैं एक्शन, रोमांस और कॉमेडी से भरपूर फिल्में और सीरीज


Topics:

---विज्ञापन---