Mahesh Babu ने तोड़ा अपनी फिल्म का रिकॉर्ड, Guntur Kaaram ने एडवांस बुकिंग में इस मूवी को पछाड़ा
महेश बाबू की फिल्म गुंटूर कारम। Image credit: social Media
Guntur Kaaram Advance Booking Collection: महेश बाबू को टॉलीवुड का प्रिंस ऐसे ही नहीं कहा जाता है। वह अपनी फिल्मों के साथ-साथ लुक्स के लिए भी बहुत मशहूर हैं। महेश बाबू की बहुप्रतीक्षित फिल्म गुंटूर कारम आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई थी। पहले तो इस फिल्म को मकर संक्राति के अवसर पर रिलीज किया जाना था, लेकिन आखिरकार फिल्म इससे पहले ही रिलीज कर दी गई है। इस फिल्म को तेलुगु बॉक्स ऑफिस पर खूब पसंद किया जा रहा है। रिलीज से पहले इस फिल्म की जमकर एडवांस बुकिंग हुई है। इस फिल्म में महेश बाबू और त्रिविक्रम की जोड़ी धमाल मचाने के लिए तैयार है। फिल्म की एडवांस बुकिंग की बात करें तो इसके टिकट तेजी से बिक रहे हैं।
कितनी हुई एडवांस बुकिंग
बॉलीवुड अपडेट हिंदी के अनुसार फैंस को काफी समय से इस फिल्म का इंतजार था। इसकी एडवांस बुकिंग भी जबर्दस्त तरीके से हो रही है। रिपोर्ट के अनुसार अब तक एडवांस बुकिंग में फिल्म ने नौ लाख 91 हजार 88 टिकट की बिक्री की है। इन टिकटों की बिक्री से एडवांस बुकिंग में करीब 22.22 करोड़ की कमाई हुई है। आज यह फिल्म रिलीज हो गई है और अब कयास लगाए जा रहे हैं कि मूवी ओपनिंग डे पर बंपर कमाई करेगी। इस फिल्म के बजट की बात करें तो रिपोर्ट के अनुसार मूवी 200 करोड़ रुपये के बजट में बनी है।
यह भी पढ़ें: Katrina Kaif की सात फिल्मों ने जमकर की कमाई, Merry Christmas लूटेगी बॉक्स ऑफिस?
रिलीज से पहले ही फिल्म ने बनाया था रिकॉर्ड
महेश बाबू की पिछली फिल्म की बात करें तो उनकी पिछली फिल्म 'सरकारू वारी पाटा' थी। इस फिल्म को भी साउथ में खूब पसंद किया गया था। रिपोर्ट की मानें तो एडवांस बुकिंग में इस फिल्म ने 20 करोड़ का कारोबार किया था। ऐसे में गुंटूर कारम सरकारू वारी पाटा से आगे निकल गई है। फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही रिकॉर्ड बना डाला है। अब एडवांस बुकिंग में जब फिल्म सरपट दौड़ रही है तो कमाई भी बंपर होने की उम्मीद जताई जा रही है।
https://www.youtube.com/watch?v=DYLG65xz55U
ये सितारे आए नजर
कलाकारों की बात करें तो महेश बाबू के अलावा फिल्म में पूजा हेगड़े , श्रीलीला, जॉन अब्राहम, जगपति बाबू, मीनाक्षी चौधरी मुख्य किरदारों में नजर आई हैं। फिल्म को त्रिविक्रम श्रीनिवास ने लिखा और निर्देशित किया है। यह एक इंडियन तेलुगू फिल्म है, जिसमें ड्रामा भी देखने को मिलेगा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.