Mahesh Babu Get Legal Notice: साउथ सुपरस्टार महेश बाबू कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। हैदराबाद की एक डॉक्टर ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया है कि उनके साथ 34 लाख का कथित रियल एस्टेट घोटाला हुआ है। इस घोटाले का सपोर्ट करने पर सुपरस्टार को कानूनी नोटिस भेजा गया है। ये नोटिस तेलंगाना में रंगा रेड्डी जिला उपभोक्ता आयोग की ओर से महेश बाबू को भेजा गया है। बता दें कि इससे पहले भी महेश बाबू ने एक रियल एस्टेट कंपनी का सपोर्ट किया था।
क्या है पूरा मामला
डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक, तेलंगाना में रंगा रेड्डी जिला उपभोक्ता आयोग ने साउथ सुपरस्टार महेश बाबू को 34 लाख के कथित रियल एस्टेट घोटाले का सपोर्ट करने के लिए कानूनी नोटिस जारी किया है। ये नोटिस हैदराबाद की एक डॉक्टर की ओर से शिकायत दर्ज कराने के बाद जारी किया गया है। शिकायत में कहा गया है कि डॉक्टर ने उस प्लॉट के लिए 34.8 लाख रुपये दिए थे, जो असल में मौजूद नहीं है।
अप्रैल में ईडी ने की थी पूछताछ
रिपोर्ट के मुताबिक, महेश बाबू को कथित तौर पर तीसरे अभियुक्त के तौर पर नामित किया गया है। शिकायत में उन पर साई सूर्या डेवलपर्स फर्म को बढ़ावा देने और खरीदारों को गुमराह करने का आरोप लगाया गया है। बता दें कि इससे पहले भी सुपरस्टार पर रियल एस्टेट घोटाले को लेकर कानूनी पचड़े में फंस चुके हैं। अप्रैल 2025 में ईडी ने महेश बाबू से साई सूर्या डेवलपर्स और सुराना ग्रुप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर पूछताछ की थी।
यह भी पढ़ें: Rishab Shetty ने बर्थडे पर दिखाया Kantara: Chapter 1 का फर्स्ट लुक, रिलीज डेट भी रिवील
महेश बाबू का नहीं आया रिएक्शन
फिलहाल इस पूरे मामले में महेश बाबू या उनकी टीम की तरफ से कोई भी रिएक्शन सामने नहीं आया है। एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म गुंटूर करम में नजर आए थे। ये फिल्म साल 2023 में रिलीज हुई थी। इन दिनों महेश बाबू एसएसएमबी 29 की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं।