मुंबई। ‘प्रिंस ऑफ टॉलीवुड’ के टैग से फेमस महेश बाबू (Mahesh Babu) 9 अगस्त, मंगलवार को अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर फैंस समेत इंडस्ट्री के सितारे भी उन्हें दिल खोलकर बधाइयां देते देखे जा रहे हैं। इसी कड़ी में एक्टर की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस नम्रता शिरोड़कर (Namrata Shirodkar) ने भी खास पोस्ट साझा कर पति को बेहतरीन अंदाज में शुभकामनाएं दी हैं।
नम्रता शिरोड़कर ने अपने पति की एक खास तस्वीर साझा (Namrata Shirodkar Post) कर उनपर दिल खोलकर प्यार लुटाया है। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है,'तुम मेरी दुनिया को रोशन करो जैसे कोई और नहीं! जन्मदिन मुबारक हो एमबी @urstrulymahesh !!यहां एक साथ कई और पागल साल हैं !! लव यू, अभी और हमेशा।' एक्ट्रेस का ये पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है और फैंस समेत बॉलीवुड जगत के सितारे भी कमेंट सेक्शन में महेश बाबू को बर्थडे विश (Happy Birthday Mahesh Babu) करते नजर आ रहे हैं।
औरपढ़िए –Esha Gupta ने लिंगरी में बिखेरा जलवा, हॉट अंदाज देख फैंस घायल
पोस्ट के कमेंट सेक्शन में रितेश देशमुख ने लिखा है,'जन्मदिन मुबारक हो महेश - आप शानदार हैं !!!' वहीं, एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है,'जन्मदिन मुबारक हो महेश सर! और आपको ऑनस्क्रीन देखना हमेशा यादगार पल होता है।' दूसरे ने लिखा,'हैप्पी बर्थडे माई लव, माई इंस्पिरेशन, माई एवरीथिंग...ढेर सारा प्यार।' ऐसे ही बाकी फैंस भी महेश को जन्मदिन की बधाइयां देते और अपना प्यार बरसाते नजर आ रहे हैं।
औरपढ़िए -Tejasswi Prakash बड़े पर्दे पर मचाएंगी धमाल, पोस्टर जारीऔरपढ़िए –सचिन अवस्थी को बॉलीवुड की मशहूर फ़िल्म अभिनेत्री दीया मिर्ज़ा ने किया यूथ आइकॉन अवार्ड 2022 से सम्मानित
बता दें कि, महेश बाबू ने 10 फरवरी 2005 को बॉलीवुड एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर से शादी की थी। नम्रता ‘फेमिना मिस इंडिया’ भी रह चुकी हैं। वहीं, इस प्यारे कपल के दो बच्चे भी हैं, जिनका नाम गौतम और सितारा है। ये जोड़ा अक्सर अपनी फैमिली तस्वीरों को साझा कर फैंस को कपल समेत फैमिली गोल देता नजर आता है। वर्कफ्रंट की बात करें तो, महेश बाबू ने अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'सरकारु वारी पाटा' में अपनी शानदार एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लिया है। साथ ही फिल्म करोड़ों का कारोबार कर चुकी है।
औरपढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें Click Here - News 24 APP अभी download करें