जावेद अख्तर को कोर्ट ने जारी किया समन, 5 अगस्त को पेश होने को कहा; जानें पूरा मामला
Javed Akhtar And Kangana Ranaut Case Update
Javed Akhtar And Kangana Ranaut Case Update: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और जावेद अख्तर की बीच 'लड़ाई' जारी है। मामले को लेकर अब मुंबई कोर्ट ने जावेद अख्तर को बड़ा झटका दिया है।
कोर्ट ने जावेद अख्तर को समन जारी कर 5 अगस्त को पेश होने के लिए कहा है। हालांकि अदालत ने कहा कि "जावेद अख्तर के खिलाफ कार्रवाई आगे बढ़ाने के लिए पर्याप्त आधार है।"
यह भी पढ़ें- Gadar 2 Trailer: अपने परिवार और देश के लिए एक बार फिर से ‘गदर’ मचाएगा तारा सिंह, ट्रेलर आउट
कोर्ट ने जावेद अख्तर को किया तलब
कंगना ने जावेद अख्तर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 506 (आपराधिक धमकी) और 509 (महिला की गरिमा का अपमान) करने के तहत मामला दर्ज कराया था। इसी मामले में मुबंई कोर्ट ने जावेद अख्तर को तलब किया है। मामले में कंगना और जावेद अख्तर के फिजिशियन डॉ. रमेश अग्रवाल ने अदालत में गवाही देते हुए कहा है कि जावेद ने उनसे कंगना और ऋतिक रोशन के बीच के मुद्दे पर बात की थी और कहा था कि दोनों एक्टर्स के बीच समझौता होना चाहिए।
2016 में जावेद अख्तर ने कंगना को बुलाया था घर
साल 2016 में जावेद अख्तर ने कंगना रनौत को ऋतिक रोशन के साथ उनके विवाद पर कुछ सलाह देने के लिए अपने घर बुलाया था। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने इस मुद्दे पर बोलने पर उन्हें धमकी दी और बाद में उनके खिलाफ मानहानि का केस भी दर्ज करवाया, जिसके बाद कंगना ने जावेद अख्तर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।
फिजिशियन डॉ. अग्रवाल ने दिया बयान
रिपोर्ट्स की मानें तो जावेद अख्तर के वकील जय भारद्वाज ने उनके फिजिशियन डॉ. अग्रवाल से अपमानजनक शब्दों के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि मैंने कुछ आपत्तिजनक नहीं सुना था। डॉ. अग्रवाल का कहना था कि 'ये कन्वर्सेशन लगभग 20-30 मिनट चली और कंगना के जाने से पहले जावेद ने कहा था कि आपको माफी मांगनी पड़ेगी।' बता दें कि डॉक्टर अग्रवाल कंगना के भी फिजिशियन हैं।
कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी ने किया सवाल
वहीं, जब डॉ. अग्रवाल से पूछा गया कि जावेद ने क्या कहा? 'पड़ेगी या मांगिए?' तो डॉ. अग्रवाल ने जवाब दिया कि 'आप माफी मांगिए' कहा था। कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी ने डॉ. अग्रवाल से पूछा था कि क्या जावेद अख्तर ने उनसे ऋतिक रोशन और कंगना के बीच मध्यस्तता करने के लिए कहा था।
जावेद ने मीटिंग के लिए बुलाया था
इसका जवाब देते हुए डॉ. अग्रवाल ने बताया कि वो जावेद अख्तर के अनुरोध करने पर इस मिटिंग का हिस्सा बने थे। मीटिंग का एजेंडा था कि दोनों एक-दूसरे से माफी मांगेंगे। मुझे नहीं पता था कि जावेद रोशन परिवार को फोन नहीं करेंगे और केवल कंगना से माफी मांगने के लिए कहेंगे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.