TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Maa का ट्रेलर रिलीज, डरावना इतना कि कांप उठेगी रूह; Kajol करेंगी राक्षस का सामना

Maa Trailer Release: काजोल की माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म 'मां' का ट्रेलर आउट हो गया है। ये ट्रेलर काफी एंटरटेनिंग लग रहा है। राक्षस और मां के बीच की जंग ट्रेलर में दिखाई गई है।

Maa Trailer
Maa Trailer Release: काजोल की फिल्म 'मां' का डरावना ट्रेलर रिलीज हो गया है। 2 मिनट 24 सेकंड के इस ट्रेलर में कई ऐसे सीन हैं, जो दर्शकों को चौंकाने और डराने के लिए काफी हैं। इस फिल्म में राक्षस और मां की लड़ाई देखने को मिलेगी। एक मां अपनी बेटी के लिए किस हद तक जा सकती है? ये तो आपको काजोल की फिल्म का ट्रेलर देखकर ही समझ आ जाएगा। 'मां' के ट्रेलर में कई हॉरर सीन हैं, जो फैंस को फिल्म देखने के लिए एक्साइटेड कर सकते हैं।

सदियों से खून पीकर भी भूखा है जंगल 

ट्रेलर में एक मां- बेटी की कहानी दिखाई गई है। ये दोनों एक नई जगह जाती हैं और वहां जो कुछ होता है, उससे उनकी जिंदगी बदल जाती है। या यूं कहें कि जान खतरे में पड़ जाती है। जिस गांव में ये मां-बेटी रहने जाती हैं, वहां 3-4 महीनों से लड़कियां गायब हो रही हैं। फिल्म में एक जंगल दिखाया गया है, जो सदियों से बच्चियों का खून पीकर भी भूखा है। इस जंगल में एक पेड़ है, जिसपर राक्षस रहते हैं।

चंद्रपुर का श्राप मिटाने के लिए चढ़ेगी बलि?

चंद्रपुर पर एक श्राप है जिसे मिटाने के लिए लड़कियों की बलि दी जाती है। अब फिल्म में काजोल की बेटी भी खतरे में पड़ जाएगी। वहां के लिए उनकी बेटी की बलि चढ़ाने की कोशिश करेंगे। अब इन लोगों से और राक्षसों से काजोल कैसे अपनी बेटी को बचाती हैं? वो फिल्म में देखना होगा। ट्रेलर में कभी पेड़ों पर, तो कभी अचानक गाड़ी के शीशों पर बच्चियों के भूत दिखाई देंगे। कभी झूला झूलते हुए, तो कभी घर की दीवारों पर भूतिया पेड़ की शाखाओं से जुड़े बच्चे चलते हुए नजर आने वाले हैं। यह भी पढ़ें: Rachel Gupta ने रोते हुए बनाया वीडियो, हरासमेंट और मेंटल टॉर्चर के कारण छोड़ा Miss Grand International का क्राउन?

बेटी के लिए राक्षसों से भी लड़ जाएंगी काजोल

ट्रेलर काफी इंटेंस लग रहा है। ऐसा लग रहा है कि राक्षस के मारने के बाद भी काजोल बेटी को बचाने के लिए जिंदा हो जाएंगी। आपको बता दें, इस फिल्म में काजोल के अलावा एक्टर रोनित रॉय और इंद्रनील सेनगुप्ता भी दिखाई दे रहे हैं। रोनित रॉय की परफॉरमेंस काफी शानदार लग रही है। अब इस हॉरर मूवी को देखने के लिए आपको 27 जून का इंतजार करना पड़ेगा।


Topics:

---विज्ञापन---