Sanjay Leela Bhansali: इन दिनों संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) खूब सुर्खियों में हैं। बॉलीवुड के जबरदस्त फिल्म डायरेक्टर भंसाली अपनी फिल्मों के लिए बड़े-बड़े और आलीशान सेट लगाने के लिए मशहूर है। साथ ही भंसाली की फिल्में भी सुपरहिट होती हैं।
संजय लीला भंसाली कई शानदार फिल्में दे चुके हैं, जिसमें 'हम दिल दे चुके सनम' (Hum Dil De Chuke Sanam) से लेकर 'गंगूबाई कठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) तक शामिल हैं।
बॉलीवुड (Bollywood) के दिग्गज फिल्ममेकर्स की लिस्ट में आने वाले संजय लीला भंसाली अब ओटीटी (OTT) पर अपने दर्शकों के लिए बहुत ही शानदार सीरीज लेकर आ रहे हैं। इसलिए फैंस के लिए हीरामंडी (Heeramandi) का फर्स्ट लुक जारी किया गया है।
https://www.instagram.com/bhansaliproductions/?utm_source=ig_embed&ig_rid=3e67d86a-9bb1-4e32-a6e2-4b4ee9d3314c
बतातें चलें कि संजय लीला भंसाली की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती है और अब भंसाली ने ओटीटी का रुख किया है। भंसाली ने एक से बढ़कर एक क्लासिक फिल्में दी हैं और लोगों को भी भंसाली की फिल्में बहुत पसंद आती हैं। अब फैंस भंसाली की ‘हीरामंडी’ का इंतजार कर रहे हैं।
मेकर्स ने हीरामंडी के टीजर को किया शेयर
साथ ही सीरीज के पहले लुक ने लोगों की बेकरारी को भी बढ़ा दिया हैं। साथ ही मेकर्स ने टीजर को साझा करते हुए लिखा है कि ‘एक अलग समय, अलग दौर, अलग जादुई दुनिया, जिसे संजय लीला भंसाली ने बनाया है। इसका हिस्सा बनने के लिए हम बेहद उत्साहित हैं। पेश है ‘हीरामंडी’ की खूबसूरत दुनिया की एक झलक….’कमिंग सून’!
औरपढ़िए - मनोरंजनसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें