लाफ्टर शेफ्स 2 की सफलता पर बोले
लाफ्टर शेफ के दूसरे सीजन के बारे में बात करते हुए विक्की जैन ने शो की सफलता के लिए दर्शकों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, 'मैं शो की सफलता के लिए दर्शकों का दिल से शुक्रगुजार हूं। उनके प्यार और समर्थन की वजह से ही हम सीजन 2 तक पहुंच पाए हैं।
सेट पर सभी लोग इतने पॉजिटिव रहते हैं कि इसका असर सीधे शो की सफलता पर दिखता है।' विक्की ने ये भी कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि लाफ्टर शेफ्स ने दूसरे कुकिंग शो को भी एक नई दिशा दिखाई और उन सभी को शुभकामनाएं दीं।
---विज्ञापन---
कुकिंग शोज के साथ तुलना पर विक्की का बयान
टाइम्स नाऊ के साथ इंटरव्यू में जब विक्की से यह पूछा गया कि लाफ्टर शेफ्स की तुलना दूसरे कुकिंग शोज जैसे कि सेलिब्रिटी मास्टरशेफ से की जाती है, तो उन्होंने इसका बहुत ही सकारात्मक जवाब दिया। विकी ने कहा, 'मैं सभी कुकिंग शोज को बहुत शुभकामनाएं देता हूं। ये अच्छा लगता है कि लाफ्टर शेफ्स की सफलता ने दूसरे कुकिंग शोज़ को भी एक मंच दिया है। इस शो ने मुझे कुकिंग के बुनियादी पहलुओं को सिखाया है और ये मेरे लिए एक बेहतरीन अनुभव है।”
---विज्ञापन---
मां की पोते की इच्छा पर बोले विक्की
विक्की जैन ने अपनी मां की पोते की इच्छा जाहिर करने पर भी अपना रिएक्शन दिया। उनकी मां ने शो पर आकर कहा था कि वो चाहती हैं जल्द से जल्द उनकी गोद में पोता आए। इस पर उन्होंने कहा, 'जी हां मेरी मां शो पर आई थीं और उन्होंने पोते के लिए इच्छा जाहिर की थी। मैं रोज भगवान से दुआ करता हूं कि जल्दी से हमारी झोली में एक बच्चा आ जाए। मैं भगवान के सामने हाथ जोड़कर रोज कहता हूं जल्दी से हमें एक बच्चा दे दो'।
शो की सफलता में अहम योगदान
आपको बता दें विक्की और अंकिता की प्यारी जोड़ी दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुकी है। उनके हंसी मजाक, प्यार भरी नोक-झोंक और शो में दिखाई गई केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। लाफ्टर शेफ्स 2 के सीजन ने दर्शकों को न सिर्फ हंसी के साथ-साथ रियल लाइफ कपल्स के बीच की केमिस्ट्री भी दिखाई है, जो इसे और भी खास बनाती है।
यह भी पढ़ें: कैंसर ने ली फेमस सिंगर की जान, David Johansen ने 75 साल की उम्र में तोड़ा दम