Latest OTT Release This Week: ओटीटी पर आने वाली फिल्मों और सीरीज का हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है. हर हफ्ते ओटीटी पर कई फिल्में और सीरीज रिलीज होती रहती हैं. इस बीच हम आपको इस वीक रिलीज होने वाली फिल्मों और सीरीज के बारे में बता रहे हैं. आइए जानते हैं कि इस हफ्ते ओटीटी पर क्या-क्या रिलीज होने वाला है?
इस हफ्ते ओटीटी पर क्या-क्या रिलीज होगा?
थामा
---विज्ञापन---
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'थामा' इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म की ओटीटी रिलीज का हर किसी को बेहद बेसब्री से इंतजार है. ये फिल्म 16 दिसंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के लिए तैयार है.
---विज्ञापन---
एक दीवाने की दीवानियत
मिलाप जावेरी द्वारा निर्देशित फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' भी ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म में सोनम बाजवा और हर्षवर्धन राणे ने बेहद अहम किरदार निभाया है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बेहद अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. अब फिल्म ओटीटी पर जलवा दिखाने को तैयार है. इस फिल्म को 16 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा सकेगा.
फॉलोआउट सीजन 2
फॉलोआउट के दूसरे सीजन का हर किसी को बेहद बेसब्री से इंतजार था, जो अब खत्म होने वाला है. जी हां, फॉलोआउट सीजन 2, 17 दिसंबर से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी.
मिसेज देशपांडे
इसके अलावा माधुरी दीक्षित की 'मिसेज देशपांडे' भी अपनी ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है. 19 दिसंबर से 'मिसेज देशपांडे' को जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा.
रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स
अगर पर भी कुछ क्राइम से भरा देखना चाहते हैं, तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स' भी ओटीटी पर आने के लिए तैयार है. इसे 19 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा सकेगा.
द ग्रेट इंडियन कपिल शो- सीजन 4
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने शो के चौथे सीजन के साथ वापसी करने के लिए तैयार है. कपिल का शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' 20 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा.
रूफमैन
डेरेक सियानफ्रांस द्वारा निर्देशित और चैनिंग टैटम अभिनीत फिल्म 'रूफमैन' भी ओटीटी पर अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार है. इसे 19 दिसंबर से लायंसगेट प्ले पर स्ट्रीम किया जाएगा.
फोर मोर शॉट्स प्लीज!- सीजन 4
इसके अलावा 'फोर मोर शॉट्स प्लीज! सीजन 4' भी ओटीटी पर अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार है. इसे 19 दिसंबर से प्राइम वीडियो पर देखा जाएगा.
यह भी पढ़ें- Ranveer Singh बने बॉक्स ऑफिस के ‘धुरंधर’, शाहरुख-प्रभास को भी छोड़ा पीछे