Lal Salaam First Look: ‘आंखों पर चश्मा… स्टाइलिश टोपी…’, ‘लाल सलाम’ से रजनीकांत का फर्स्ट लुक आउट
Lal Salaam First Look
Lal Salaam First Look: साउथ सिनेमा के थलाइवा रजनीकांत अपकमिंग फिल्म 'लाल सलाम' में नजर आने वाले हैं। बीते दिन फिल्म 'लाल सलाम' से सुपरस्टार रजनीकांत का फर्स्ट लुक भी रिलीज किया गया है, जिसे देखकर फैंस बहुत खुश हो गए हैं।
साथ ही फैंस इस फिल्म के लिए एक्साइटेड भी हो गए हैं। इस लुक में रजनीकांत की सादगी देखकर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं और उनका ये लुक अब सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।
'मुंबई में आ गया है सबका फेवरिट भाई'- 'लाल सलाम' से रजनीकांत का फर्स्ट लुक आउट
बता दें कि रजनीकांत की इस फोटो को लायका प्रोडक्शंस के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है। साथ ही इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि- 'मुंबई में आ गया है सबका फेवरिट भाई, तलैवा का होने जा रहा है आगाज, लाल सलाम में मोईद्दीन के रोल में सुपरस्टार रजनीकांत।'
[caption id="attachment_230159" align="alignnone" ] Lal Salaam First Look[/caption]
इंग्लिश और तमिल में रिलीज किया गया पोस्टर
वहीं, इस पोस्ट पर अब फैंस भी अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं। बताते चलें कि फिल्म लाल सलाम से रजनीकांत के लुक के पोस्टर को इंग्लिश और तमिल में रिलीज किया गया है। वहीं, इस फिल्म को रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या ही डायरेक्ट कर रही हैं। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि फिल्म में रजनीकांत का कैमियो है।
[caption id="attachment_230157" align="alignnone" ] Lal Salaam First Look[/caption]
फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है अभी
बता दें कि फिल्म लाल सलाम में विष्णु विशाल और विक्रांत लीड रोल में नजर आने वाले हैं। साथ ही इस फिल्म का म्यूजिक ए.आर. रहमान का है। वहीं, अगर इस फिल्म की रिलीज डेट का बात करें तो फिलहाल इसका ऐलान नहीं किया गया है। हालांकि कहा जा रहा है कि सुपरस्टार रजनीकांत की ये फिल्म 2023 में ही रिलीज हो सकती है। वहीं, फिल्म के पोस्टर को देखने के बाद फैंस में इसको लेकर खूब एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है। साथ ही अब सभी को एक्टर रजनीकांत की आने वाली फिल्म लाल सलाम के रिलीज होने का इंतजार हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.