TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Bigg Boss 19 के लिए TV के हैंडसम हंक को किया गया एप्रोच, पिछले सीजन होते-होते रह गई एंट्री

Bigg Boss Season 19: 'बिग बॉस सीजन 19' के लिए एक ऐसे टीवी एक्टर को अप्रोच किया गया है, जिसकी पिछले साल भी एंट्री कन्फर्म बताई जा रही थी। पिछले साल ये एक्टर आ नहीं सका, तो मेकर्स एक बार फिर इस ऑफर के साथ उन तक पहुंच ही गए हैं।

टीवी के पॉपुलर एक्टर को 'बिग बॉस सीजन 19' का ऑफर मिला है। (Photo Credit - Instagram)
Bigg Boss Season 19: सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 19' के लिए एक बार फिर मेकर्स उन सभी सेलिब्रिटीज को अप्रोच कर रहे हैं, जो कई सालों से उनकी लिस्ट में शामिल हैं। टीवी और फिल्मों की दुनिया के कई ऐसे स्टार्स हैं, जिन्हें मेकर्स काफी समय से इस शो में लाने की कोशिश कर रहे हैं। इनमें से कोई इस कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो में आने के लिए तैयार नहीं है, तो कोई किसी मजबूरी के कारण इस शो का हिस्सा बनने से चूक जाता है। अब ऐसे ही एक टीवी के हैंडसम हंक को 'बिग बॉस सीजन 19' के लिए फिर से अप्रोच किया गया है।

धीरज धूपर को फिर मिला बिग बॉस' का ऑफर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब एक्टर धीरज धूपर को सलमान खान के शो का ऑफर मिला है। 'कुंडली भाग्य' फेम एक्टर को एक बार फिर 'बिग बॉस' के लिए अप्रोच किया गया है। बताया जा रहा है कि इस सीजन धीरज धूपर 'बिग बॉस' में एंट्री मार सकते हैं। उनके और मेकर्स के बीच बातचीत जारी है। पिछले साल भी जब धीरज धूपर को 'बिग बॉस' का ऑफर मिला था, वो इस शो को करने में दिलचस्पी भी रखते थे। हालांकि, मेकर्स से सारी बातें होने के बाद भी धीरज धूपर बीते साल 'बिग बॉस' का हिस्सा नहीं बन पाए थे।

सीजन 18 में लास्ट मिनट पर छोड़ा था शो

दरअसल, अपने वर्क कमिटमेंट्स के चलते लास्ट मिनट पर धीरज धूपर को 'बिग बॉस सीजन 18' से वॉक आउट करना पड़ा था। वो अपने शोज में इतने बिजी थे कि उनके हाथ से 'बिग बॉस' के घर में जाने की अपॉर्चुनिटी निकल गई थी। वहीं, अब एक बार फिर उन्हें शो के लिए अप्रोच किया गया है, तो इस बार भी वो इस शो में इंटरेस्ट दिखा रहे हैं। बताया जा रहा है कि धीरज 'बिग बॉस' के मेकर्स के साथ शो को लेकर मीटिंग्स कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक उनकी एंट्री कन्फर्म नहीं हुई है। यह भी पढ़ें: Movie Explainer: बुलेट ट्रेन में बम, 100 से रफ्तार हुई कम तो विस्फोट…! नेटफ्लिक्स पर देखें Bullet Train Explosion

टीवी पर किए कई हिट शोज

आपको बता दें, धीरज धूपर को 'कुण्डली भाग्य', 'नागिन 5', 'झलक दिखला जा 10', 'शेरदिल शेरगिल' और 'रब से है दुआ' जैसे शोज के लिए जाना जाता है। वो कई सालों से टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और लड़कियों के बीच धीरज धूपर का काफी क्रेज है। हालांकि, अब एक्टर न सिर्फ शादीशुदा हैं, बल्कि उनका एक बेटा भी है। सोशल मीडिया पर वो अपनी क्यूट फैमिली फोटोज शेयर करते रहते हैं। अगर धीरज इस रियलिटी शो में कंटेस्टेंट बनकर आए, तो रियल लाइफ में वो कैसे हैं? फैंस ये भी जान पाएंगे।


Topics:

---विज्ञापन---