मशहूर स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा इन दिनों कंट्रोवर्सी में फंसे हुए हैं। उनके खिलाफ विरोध चल रहा है और उन्होंने माफी मांगने से भी इंकार कर दिया है। ऐसे में खूब पॉलिटिक्स चल रही है। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को ‘गद्दार’ कहने से उनके लिए मुसीबतें खड़ी हो गई हैं। वहीं, अब शिवसेना शिंदे गुट के नेता राहुल कनाल कॉमेडियन के खिलाफ एक्शन लेने खार पुलिस स्टेशन पहुंचे। राहुल कनाल ने अब कॉमेडियन कुणाल कामरा के यूट्यूब चैनल को बंद करने और डिमोनेटाइज करने के लिए एक रिक्वेस्ट सबमिट की है।
कुनाल कामरा के यूट्यूब चैनल को डिमोनेटाइज करने की मांग
राहुल कनाल जो द हैबिटेट स्टूडियो में तोड़फोड़ करने के आरोप में गिरफ्तार हुए थे, उन्होंने गुरुवार यानी आज कुणाल कामरा के यूट्यूब चैनल को बंद करने की मांग रखी है। उनका कहना है कि कॉमेडियन के यूट्यूब चैनल को डिमोनेटाइज किया जाना चाहिए। साथ ही उन्हें वित्तीय लेनदेन की अनुमति भी नहीं मिलनी चाहिए। दरअसल, उनका आरोप है कि कॉमेडियन अपने यूट्यूब चैनल पर प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, वित्त मंत्री, मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के खिलाफ बोलते हैं।
आतंकवादी फंडिंग के लगाए आरोप
राहुल कनाल का कहना है कि दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होने के कारण कुछ लोग इसे पचा नहीं पा रहे हैं। कुणाल को कठपुतली कहते हुए उन्होंने आरोप लगाया है कि वो आतंकवादी फंडिंग लेते हैं। उनका सपोर्ट मिलता है और देश और राज्य की अखंडता और कानून व्यवस्था को नुकसान पहुंचाते हैं। राहुल कनाल ने पुलिस के साथ-साथ यूट्यूब ऑफिस में भी उनका चैनल बंद करने की बात कही है।
यह भी पढ़ें: IPL में शाहरुख खान से मिलने की चाहत में ये क्या कर बैठा फैन? पुलिस ने धर दबोचा
कुनाल कामरा के वित्तीय लेन-देन पर रोक की रिक्वेस्ट
नेता ने अब मुंबई पुलिस से कुणाल कामरा के यूट्यूब चैनल को बंद करने, उनके किसी भी वित्तीय लेन-देन पर रोक लगाने की रिक्वेस्ट की है। साथ ही ऐसे अकाउंट की जांच कितनी जरूरी है ये बताया है। राहुल कनाल का आरोप है कि कॉमेडियन को कनाडाई अकाउंट्स से पैसे ट्रांसफर हो रहे हैं। इन्हें नेता ने खालिस्तानी पैसे बताया है।