Krishna Mukherjee Wedding: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी (Krishna Mukherjee Wedding Photos) ने चिराग बाटलीवाला (Chirag Batliwala) के साथ शादी कर शादी के बंधन में बंध गई हैं।
कपल ने पहले 13 मार्च को बंगाली रीति-रिवाज से शादी की और इसके बाद कपल ने पारसी रीति-रिवाज से शादी की हैं। शादी के बाद कपल की पारसी वेडिंग की तस्वीरें सामने आई, जो अब खूब वायरल हो रही हैं।
कपल ने पहले बंगाली फिर पारसी रीति-रिवाज से की शादी
बता दें कि चिराग बाटलीवाला पारसी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। इसलिए एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने अपने पति के धर्म के अनुसार भी शादी रचाई हैं। कपल ने पहले बंगाली शादी की और उसके बाद पारसी रीति-रिवाज से शादी की हैं। पारसी वेडिंग में कपल बहुत खूबसूरत लग रहा था।
और पढ़िए -Oscar 2023 में दीपिका पादुकोण ने बिखेरा जलवा, क्लासिक हॉलीवुड लुक में नजर आई एक्ट्रेस
इस लुक में बेहद खूबसूरत लगा कपल
इस शादी के लिए चिराग ने व्हाइट ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ पारसी टोपी भी पहनी थी। साथ ही कृष्णा मुखर्जी ने व्हाइट साड़ी पहनी थी और सीधा पल्लू के साथ ड्रैप किया था और इसे एक स्ट्रेपी ब्लाउज के साथ पेयर किया था। इसके साथ एक्ट्रेस ने एक नेकलेस के साथ अपने लुक को सिंपल रखा था और मांग में लगे सिंदूर और चूड़ा को फ्लॉन्ट किया।
वहीं अगर कृष्णा मुखर्जी के बंगाली शादी के लुक की बात करें तो एक्ट्रेस एकदम ट्रेडिशनल दुल्हन बनी थीं। उन्होंने व्हाइट कलर का लहंगा पहना था, जिस पर चौड़ा रेड बॉर्डर था। साथ ही इसे एक्ट्रेस ने रेड ब्लाउज और रेड बॉर्डर वाले व्हाइट ब्लाउज के साथ पेयर किया था।
इसके साथ ही एक्ट्रेस ने डबल मोतियों का हार पहना था और माथा पट्टी और इयररिंग्स से लुक को कंप्लीट किया था। अपने ओवरऑल ब्राइडल लुक में कृष्णा बहुत सुंदर लग रही थी, वहीं चिराग भी बंगाली ग्रूम लुक में खूब जच रहे थे।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें