Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

‘खतरों के खिलाड़ी 15’ के लिए 2 नाम कन्फर्म? ‘बिग बॉस’ के हैं एक्स कंटेस्टेंट्स

रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 15' के लिए 2 सेलिब्रिटीज लगभग कन्फर्म हो गए हैं। इन दोनों का ही 'बिग बॉस' से पुराना नाता है।

Khatron Ke Khiladi 15 Avinash Mishra Isha Malviya File Photo
'खतरों के खिलाड़ी सीजन 15' को लेकर खबरों का बाजार गर्म है। इस शो से जुड़े सभी बड़े अपडेट हम आपको हर दिन दे रहे हैं। कई सेलेब्स को इस शो के लिए मेकर्स द्वारा अप्रोच किया जा रहा है। किसी की अभी भी बातचीत चल रही है, तो कोई इस शो के ऑफर को ठुकरा रहा है। इसी बीच अब खबर आई है कि 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 15' के लिए 2 कंटेस्टेंट्स लगभग कन्फर्म हो गए हैं। ये दोनों कौन हैं? चलिए जानते हैं।

कौन हैं 2 कन्फर्म कंटेस्टेंट्स?

सोशल मीडिया पर मिली जानकारी के मुताबिक, 'बिग बॉस' के दो एक्स कंटेस्टेंट्स को लगभग शो के लिए कन्फर्म कर लिया है। अविनाश मिश्रा जिनका नाम शुरू से सामने आ रहा है, वो अब रोहित शेट्टी के शो में कन्फर्म बताए जा रहे हैं। बिग बॉस खबरी के सोशल मीडिया अकाउंट पर ये लेटेस्ट अपडेट शेयर किया गया है। ताजा पोस्ट के मुताबिक, अविनाश मिश्रा और ईशा मालवीय इस शो के लिए ऑलमोस्ट कन्फर्म हो चुके हैं।

अविनाश और ईशा हुए ऑलमोस्ट कन्फर्म!

एक टीवी का हैंडसम हंक है, जिसके 6 पैक एब्स पर सभी लड़कियां फिदा हैं, तो दूसरी वो हसीना है जिसके पीछे लड़के दीवानों की तरह फिरते हैं। इन दोनों ने ही 'बिग बॉस' के घर में खूब सुर्खियां बटोरी थीं। भले ही अविनाश मिश्रा और ईशा मालवीय ने शो नहीं जीता, लेकिन ऑडियंस का अटेंशन कैसे ग्रैब करना है? वो दोनों अच्छे से जानते हैं। ऐसे में ये दोनों अगर रोहित शेट्टी के शो में शामिल हुए तो ऑडियंस इस शो को देखने पर मजबूर हो सकती है। यह भी पढ़ें: मनोज कुमार के इश्क की अनोखी दास्तां, डेढ़ साल तक ‘खामोश’ प्यार, परिवार खिलाफ

कब शुरू होगी शूटिंग?

आपको बता दें, ये जानकारी भी सामने आ रही है कि अगले महीने यानी मई में सभी सिलेक्टेड कंटेस्टेंट्स इस शो की शूटिंग के लिए विदेश रवाना होंगे। अभी तक ये खुलासा नहीं हुआ है कि इस साल 'खतरों के खिलाड़ी 15' की शूटिंग किस देश में की जाएगी? अभी लोकेशन को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।


Topics:

---विज्ञापन---