KBC 16: सोनी लिव पर आने वाले 'कौन बनेगा करोड़पति 16' (Kaun Banega Crorepati 16) का बीते दिन का शो बहुत ही खास था। इस शो में 'आई वॉन्ट टू टॉक' (I Want To Talk) की पूरी स्टार कास्ट आई और साथ में स्वयं अर्जुन सेन (Arjun Sen) आए जिनके जीवन पर ये फिल्म आधारित है। शो में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) अपने पिता के सामने हॉट सीट पर बैठे और उन्होंने शानदार गेम खेला। उसी दौरान फिल्म के निर्देशक शूजित सरकार ने अभिषेक बच्चन का वो राज उनके पिता के सामने खोला जिसके बारे में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जानते ही नहीं थे। आइए आपको बता दें कि वो कौन सा सीक्रेट है जूनियर बच्चन का...
अभिषेक बच्चन के इस सीक्रेट को सुन अमिताभ हुए हैरान
इन दिनों अभिषेक बच्चन अपनी फिल्म आई वॉन्ट टू टॉक को लेकर चर्चा में हैं जो 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन ने एक खास रोल अदा किया है जो रियल कहानी पर आधारित है। इस फिल्म की बात करते हुए निर्देशक शूजित सरकार ने अभिषेक बच्चन की पोल खोलते हुए कहा कि उन्हें भुजिया बहुत पसंद है।
अभिषेक ने ऐसे कर दिखाया
जब उनसे कहा गया की फिल्म की डिमांड है कि आपका पेट थोड़ा निकला हुआ हो और आप मोटे हों तो अभिषेक ने बड़े ही आराम से कहा हो जाएगा और फिर भुजिया खानी शुरू कर दी। शूजित ने बताया कि जूनियर बच्चन को ये बहुत पसंद है इस पर अमिताभ ने हैरान होते हुए कहा कि हमें तो इस बारे में पता ही नहीं था।
यह भी पढ़ें: राकेश रोशन की फिल्में K से क्यों? जानें, भारती सिंह के शो क्या बोले ऋतिक के पिता?
भुजिया खाता नहीं पीता हूं
अभिषेक बच्चन ने कहा कि वो भुजिया खाते नहीं हैं बल्कि पीते हैं। इस बात पर वहां बैठे सभी लोग हैरान हो गए। अपनी इस बात को विस्तार से बताते हुए अभिषेक ने कहा कि वो बचपन में बोर्डिंग स्कूल में रहते थे तो वहां पर बाउल और चम्मच नहीं होते थे।
ऐसे में जब वो घर से वापस हॉस्टल जाते थे तो गिलास में भुजिया डालकर पीते थे। इस बात पर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े। हालांकि इस बारे में अमिताभ बच्चन को पहली बार पता चला।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में बवाल, बदले पर उतरे विवियन, अविनाश-बग्गा, दिग्विजय को चैलेंज