TrendingMaha Kumbh 2025Saif Ali KhanDelhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025auto expo 2025

---विज्ञापन---

बॉलीवुड हीरोज को पछाड़ 3000 करोड़ कमाने वाली इकलौती एक्ट्रेस! जानें कौन हैं ये हसीना

Katrina Kaif: हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर वो कौन हसीना है, जिनकी फिल्मों ने 3000 करोड़ की कमाई की और बॉलीवुड हीरोज को भी पछाड़ दिया।

instagram
Katrina Kaif: बी-टाउन की बार्बी गर्ल यानी कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ सलमान खान लीड रोल में हैं। वहीं, शानदार ओपनिंग के बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रेंग-रेंग कर कमाई कर रही हैं। इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर वो कौन हसीना है, जिनकी फिल्मों ने 3000 करोड़ की कमाई की और बॉलीवुड हीरोज को भी पछाड़ दिया। चलिए जानते हैं... यह भी पढ़ें- बॉयफ्रेंड ने किया ब्रेकअप, तो डिप्रेशन में आई हसीना, लिस्ट में Deepika-Katrina का नाम भी शामिल

कौन हैं ये हसीना?

ये हसीना कोई और नहीं बल्कि बी-टाउन की बार्बी गर्ल यानी कैटरीना कैफ ही हैं। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने अपनी फिल्मों के जरिए बॉलीवुड को 3000 करोड़ की कमाई करके दी है। बता दें कि एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को बॉलीवुड में 20 साल हो चुके हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्मों से 3000 करोड़ की कमाई की। कैटरीना की नौ फिल्मों ने 100 करोड़ का कारोबार किया है, तो वहीं उनकी चार फिल्मों ने 200 करोड़ की कमाई की है। लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

इंडस्ट्री में 20 साल

अभिनेत्री कैटरीना को इंडस्ट्री में 20 साल हो गए हैं और उनका करियर बेहद शानदार रहा है। आमतौर पर ऐसा बहुत कम होता है कि 20 साल तक एक्ट्रेसेस का करियर बॉलीवुड में चलता है, लेकिन कैटरीना ने इसे बहुत शानदार तरीके से पूरा किया है। कैटरीना कैफ लगातार अपनी फिल्मों ने लीड रोल कर रही हैं और धमाल मचा रही है।

हाल ही में रिलीज हुई 'टाइगर 3'

हाल ही में कैटरीना की 'टाइगर 3' रिलीज हुई है। इस फिल्म के लिए फैंस में पहले से ही एक्साइटमेंट देखने को मिल रही थी। वहीं, sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ये फिल्म अबतक बॉक्स ऑफिस पर 249.70 करोड़ का कारोबार कर चुकी है। हालांकि उम्मीद के हिसाब से ये फिल्म कमाई नहीं कर पा रही है। हालांकि फिल्म में कैटरीना की जमकर तारीफ की जा रही है।

कैटरीना की 100-200 करोड़ वाली फिल्में

फिल्म- सूर्यवंशी रिलीज डेट- 5 नवंबर 2021 बिजनेस- 196 करोड़ फिल्म- जीरो रिलीज डेट- 21 दिसंबर 2018 बिजनेस- 90 करोड़ फिल्म- ठग्स ऑफ हिंदोस्तान रिलीज डेट- 9 नवंबर 2018 बिजनेस- 151 करोड़ फिल्म- टाइगर जिंदा है रिलीज डेट- 22 दिसंबर 2017 बिजनेस- 340 करोड़ फिल्म- धूम 3 रिलीज डेट- 20 दिसंबर 2013 बिजनेस- 284 करोड़ फिल्म- बैंग-बैंग रिलीज डेट- 2 अक्टूबर 2014 बिजनेस- 181 करोड़ फिल्म- जब तक है जान रिलीज डेट- 13 नवंबर 2012 बिजनेस- 120 करोड़ फिल्म- एक था टाइगर रिलीज डेट- 15 अगस्त 2012 बिजनेस- 198.99 करोड़ फिल्म- भारत रिलीज डेट- 5 जून 2019 बिजनेस- 211 करोड़ फिल्म- टाइगर 3 रिलीज डेट- 12 नवंबर 2023 बिजनेस अब तक- 249.70 करोड़


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.