Kareena Kapoor-Saif Ali Khan: बॉलीवुड का पॉपुलर शाही कपल करीना कपूर खान और सैफ अली खान इन दिनों गॉसिप गलियारों में चर्चा का विषय बने हुए हैं। सैफ और करीना को लेकर रूमर्स हैं कि कपल विदेश में शिफ्ट हो गया है? डेढ महीने से ये पॉवर कपल विदेश में छुट्टियां मना रहा है। ऐसे में फैंस और यूजर्स के मन में भी तरह-तरह के सवाल आ रहे हैं।
करीना शेयर कर रही फोटोज
करीना कपूर खान अपने इंस्टाग्राम पर विदेश से फोटोज शेयर कर रही हैं। यूरोप के ट्रिप से सैफ और करीना वापस ही नहीं आए हैं। ऐसे में लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि कपल विदेश में शिफ्ट हो सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, करीना और सैफ अपने बच्चों के साथ डेढ महीने से वेकेशन पर हैं।
---विज्ञापन---
कपल ने नहीं दिया रिएक्शन
गॉसिप गलियारों में कपल को रूमर्स हैं कि ये शाही जोड़ा जल्दी ही विदेश में शिफ्ट हो सकता है। सैफ और करीना की ओर से इन रूमर्स पर कोई ऑफिशियल रिएक्शन सामने नहीं आया है। ऐसे में कहना मुश्किल है कि उड़ रही अफवाहें सच है। देखने वाली बात होगी कि कपल कब छुट्टियों से वापस आता है?
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- Ahaan Panday का बिच्छू खाते हुए वीडियो वायरल, Saiyaara के हीरो को देख क्या बोले यूजर्स?