Kareena Kapoor Retirement Plans: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) को पूरी दुनिया पसंद करती है। चाहे 'कभी खुशी कभी गम' में की पू हो गया 'जब वी मेट' की गीत उन्हें हर किरदार में फैंस ने अपनाया है। कई सालों से एक्ट्रेस लगातार सभी को एंटरटेन करती आ रही हैं। महज 19 साल की उम्र में ही बेबो ने एक्टिंग की दुनिया में अपने कदम रख दिए थे। लेकिन अब उनकी रिटायरमेंट लेने की खबर सामने आ रही है। सुनने में ये थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन अब खुद करीना ने इंडस्ट्री से रिटायर होने की बात की है। तो चलिए जानते हैं आखिर अचानक ऐसा क्या हुआ जिसके बाद एक्ट्रेस ये सब बातें करने लगीं।
यह भी पढ़ें: Salman Khan की इस एक्ट्रेस को Bigg Boss 17 के मेकर्स ने किया एप्रोच, टीवी से फिल्मों तक हर जगह चलता है इनका नाम
‘जाने जान’ होगी करीना की आखिरी फिल्म?
वैसे तो इन दिनों करीना (Kareena Kapoor) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जाने जान’ (Jaane Jaan) के प्रमोशन में काफी बिजी चल रही हैं। इस क्राइम थ्रिलर फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है जिसे देखने के बाद फैंस भी फिल्म को लेकर एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। वहीं, ये फिल्म तो 21 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी लेकिन अब फैंस को ये डर सता रहा है कि कहीं ये करीना कपूर की आखिरी फिल्म तो नहीं होगी। दरअसल, मीडिया से बात करते एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद फैंस भी कान खड़े हो गए।
[caption id="attachment_339938" align="alignnone" ] Image Credit: Google[/caption]
क्या एक्टिंग से संन्यास लेना चाहती हैं बेबो?
अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में करीना ने बताया कि वो अभी भी एक्टिंग के लिए एक्साइटेड हैं। उन्होंने कहा, "अगर मैंने वो एक्साइटमेंट खो दी तो मुझे लगता है कि मुझे रिटायरमेंट ले लेनी चाहिए। क्योंकि सेट पर रहने की एक्साइटमेंट, कैमरे को फेस करने की एक्साइटमेंट 43 साल की उम्र में भी है। लेकिन मुझे पता है कि जिस दिन वो नहीं होगी, तब मुझे पता होगा कि मैं काम नहीं करुँगी क्योंकि मैं उसी तरह की इंसान हूं।"
इस उम्र में है रिटायरमेंट लेने का प्लान
उन्होंने आगे कहा, "मैं ऐसी ही इंसान हूं। इसलिए अगर एक दिन ऐसा आता है कि मुझे एहसास होगा कि मैं किसी तरह उसे खो रही हूं, तो ये मेरे रिटायरमेंट का वक्त होगा।" वहीं, उनसे जब ये पूछा गया कि वो किस उम्र में संन्यास लेंगी? तो एक्ट्रेस ने अपने जवाब में कहा, "उम्मीद है कि 83 या 93 पर, मुझे नहीं पता! मैं काम करते रहना चाहती हूं।"