TrendingVenezuelaTrumpSupreme Court

---विज्ञापन---

तुम मुझे जहर लगती हो… Karan Veer Mehra ने किससे कही ये बात? फैंस भी लुटा रहे प्यार

Karan Veer Mehra Share Photos: बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा ने एक्स अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह अपने दिल की बात कहते दिखे हैं। आइए जानते हैं कि कौन है वो...

Karan Veer Mehra. File Photo
Karan Veer Mehra Share Photos: बिग बॉस 18 भले ही खत्म हो गया हो लेकिन शो के कंटेस्टेंट्स लाइमलाइट में रहने का एक मौका नहीं छोड़ रहे हैं। विनर करणवीर मेहरा की हर पोस्ट पर फैंस अपनी नजरें बनाए हुए हैं। हाल ही में करण ने अपने एक्स अकाउंट पर चुम दरांग के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की। इस तस्वीरों में दोनों की क्यूट बॉन्डिंग पर फैंस भी अपना प्यार उड़ेल रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए करणवीर ने चुम के लिए कुछ ऐसा कह दिया है, जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स भी रिएक्ट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं।

करण ने कही दिल की बात  

करणवीर मेहरा ने अपने फैंस को सरप्राइज देते हुए चुम दरांग के साथ तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में दाेनों लवी-डवी पोज देते दिख रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए करण ने कैप्शन दिया, 'मैंने जो कुछ भी सोचा है वह मैं वक्त आने पर कर जाऊंगा। तुम मुझे जहर लगती हो और मैं किसी दिन तुम्हें पी के मर जाऊंगा। #Chumveer के फैंस के लिए।'

फैंस भी कर रहे रिएक्ट

जैसे ही तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। करण और चुम की क्यूट बॉन्डिंग देखकर फैंस भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं। इस बीच एक यूजर ने लिखा, 'जहर लग रहे हैं दोनों, भगवान तुम्हें हमेशा खुश रखे। रब ने बना दी जोड़ी चुमवीर।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'जो हम देखना चाह रहे थे। हम इसके वाकई हकदार हैं।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'तो अब ये हमारी ऑफिशियल भाभी बन चुकी हैं।' अन्य कमेंट्स नीचे देखें...

दोनों ने किया था एक-दूसरे को सपोर्ट

करणवीर मेहरा और चुम दरांग की दोस्ती बिग बॉस 18 से शुरू हुई थी। दोनों ने एक-दूसरे के लिए कभी प्यार कबूला नहीं लेकिन फैंस का मानना है कि दोनों प्यार में पड़ चुके हैं। टास्क के दौरान दोनों ने हमेशा एक-दूसरे को सपोर्ट करते नजर आए थे। करण ने टिकट टू फिनाले टास्क भी चुम के लिए खेला था। वहीं चुम दरांग भी करण को हमेशा सपोर्ट करती दिखी थीं। फिलहाल दोनों अब बिग बॉस से बाहर आ चुके हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि दोनों ऑफिशियल एक-दूसरे के लिए प्यार कब कबूल करते हैं।


Topics:

---विज्ञापन---