कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरे देश का खून खोल गया है। कुछ लोगों का इस घटना के बाद दिल रो रहा है, तो कोई मातम मना रहा है। जिस तरह से बेगुनाहों को उनके धर्म के आधार पर आतंकवादियों ने निशाना बनाया है, वो बेहद शर्मनाक है। इसके बाद से सभी लोग इन बेकसूर लोगों की हत्या के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं। सेलिब्रिटीज भी पहलगाम आतंकी हमले पर अपने दर्द बयां कर रहे हैं। अब 'बिग बॉस 18' के विनर करण वीर मेहरा ने पहलगाम में हुई घटना पर सवाल खड़े किए हैं।
आतंकी हमले पर क्या बोले करण वीर मेहरा?
करण वीर मेहरा ने सोशल मीडिया पर एक एक वीडियो जारी किया है। इसमें उन्होंने एक बेहद भावुक कविता के जरिए अपनी बात रखी है और लोगों के सामने बड़े सवाल किए हैं। करण वीर मेहरा ने अपनी कविता में कहा, 'बांट दिया इस धरती को, क्या चांद-सितारों का होगा? नदियों को कुछ नाम दिए, बहती धारों का क्या होगा? शिव की गंगा भी पानी है, आब-ए-जमजम भी पानी है... पंडित भी पिए, मोला भी पिए। तो पानी का मजहब क्या होगा?
करण वीर मेहरा की कविता में दिखी गहराई
करण वीर मेहरा ने आगे कहा, 'एक है सूरज, चांद है एक, एक हवा में सांस है सबकी... तो पूछो फिर उन फिरका परस्तों से अब हवा भी क्या नई चलाओगे? नस्लों का जो करे बंटवारा, रेहवर वो कौम का ढोंगी है, सवाल तो बस एक ही है कि क्या अल्लाह ने मंदिर तोड़ा था? या राम ने मस्जिद तोड़ी है? बांट दिया इस धरती को। कोई हिन्दू है, कोई मुस्लमान कोई सिख, कोई ईसाई... बस सबने इंसान ना होने की है कसम खाई।'
यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack के बाद क्यों उठी Diljit Dosanjh, Badshah और Vaani Kapoor के बॉयकॉट की मांग? फूटा जनता का गुस्सा
पहलगाम अटैक के बाद करण वीर मेहरा क्यों हुए ट्रोल?
अब करण वीर मेहरा का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उन्होंने जिस तरह से इंसानियत खत्म होने और बंटवारे पर सवाल उठाए हैं, वो सभी की समझ आ जाएं, तो पहलगाम जैसे आतंकी हमले रुक जाएंगे। अब सोशल मीडिया यूजर्स करण की इस कविता से सहमति जताते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, इस वीडियो के बाद करण ट्रोल भी हो रहे हैं, क्योंकि उनकी आंखों में रिंग लाइट की रिफ्लेक्शन दिख रही है। लोगों का कहना है कि मेकअप करके रिंग लाइट लगाकर शायरी लेकर एक्टिंग करने आ गए हैं। कुछ लोगों ने तो ये भी कहा है कि अब उन्हें फिल्म भी मिल जाएगी।