Karan Veer Mehra: बिग बॉस के घर के अंदर जो झगड़े चल रहे थे, वो बाहर भी कायम हैं। विवियन डिसेना (Vivian Dsena) की पार्टी में करण वीर मेहरा और उनका ग्रुप इन्वाइटेड नहीं था। दूसरी तरफ करण और रजत दलाल (Rajat Dalal) की दुश्मनी अभी भी बरकरार नजर आ रही है। ये दोनों अब सोशल मीडिया पर लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, करण वीर मेहरा ने 'बिग बॉस 18' की ट्रॉफी तो जीत ली है, लेकिन लोग उन्हें विनर मानने के लिए तैयार नहीं हैं।
करण ने लिया रजत से पंगा?
सोशल मीडिया पर जीत के बावजूद करण को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। लगता है अब करण चुप नहीं बैठने वाले और वो सभी ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं। ऐसे में अब करण का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वो डायरेक्ट रजत दलाल और उनके फैंस से पंगा लेते हुए नजर आ रहे हैं। ये भी कहा जा सकता है कि करण उनसे लिए हुए पंगों पर पलटवार कर रहे हैं। उन्होंने क्या-क्या कहा है? चलिए जानते हैं।
रजत दलाल की आर्मी को करण ने दिया खास मैसेज
करण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर नोट शेयर करते हुए लिखा, 'सभी ट्रोलर्स, हेटर्स, ऐज बॉडी शेमर, टपरी पर बैठे छपरी को, फेसलेस, बेसलेस दलाल झुंड-जो खुद को आर्मी कहते हैं! तुमने मानवता की सारी सीमाएं लांघ दी हैं और मुझे और मेरे परिवार को अपमानित किया है, वो भी सिर्फ अपनी राय देने के लिए। आपने मेरी सबसे पुरानी पोस्टों पर जाने और मेरे कमेंट सेक्शन पर नफरत, गालियां, श्राप और न जाने क्या-क्या लिखने के लिए समय और परेशानी उठाई है.. मैं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर लोकतंत्र के दुरुपयोग से सदमे में हूं। ये आपके चेहरे पर एक तमाचा है!'
यह भी पढ़ें: Akshay Kumar के पास फ्लैट लेने के नहीं थे पैसे, Jaani Dushman के डायरेक्टर ने ‘मारकर किया था जिंदा’
रजत की हार का उड़ाया मजाक?
करण ने आगे लिखा, 'जिनके पीछे तुम जैसे लोग हैं, उनका जिंदगी में कुछ अच्छा नहीं हो सकता। तुम फैन नहीं, गुंडे हो। खरीदे हुए पालतू हो जिनकी कोई सोशल स्टैंडिंग नहीं है। बस दूसरो को नीचा दिखाकर अपने बंदे को ऊंचा उठाना आता है तुमको। तुम सारे समीकरण करते रह गए, बाकी सभी करण कहते रह गए। तो, रजत दलाल का सारे दलाल, निकालते रह गए तुम बाल की खाल, लगता है कम पड़ गया तुम्हारा माल फंस गए तुम अपने ही स्टुपिड जाल में। ट्रॉफी तो ले उड़ा जनता का लाल। समीकरण हो गया फेल। करण वीर मेहरा खेल गया खेल। इंस्टाग्राम को ट्रोलिंग अकाउंट्स पर बैन लगाना चाहिए!'