बॉलीवुड के 5 सबसे पॉपुलर सिंगल सेलेब्स!
इस वैलेंटाइन डे अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा ब्रेकअप के बाद एक दम सिंगल हैं और उनकी लाइफ में कोई भी नहीं हैं। अर्जुन कपूर की ही तरह हार्दिक पंड्या की पत्नी नताशा भी सिंगल हैं। कुछ इसी तरह इस बार का वैलेंटाइन युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री के लिए भी अकेले ही जाने वाला है। इन सबके अलावा अक्षय खन्ना, उदय चोपड़ा, सुष्मिता सेन, तब्बू जैसे कई सितारे भी सिंगल हैं। मशहूर निर्देशक करण जौहर ने सिंगल्स को भी इस दिन को खास बनाने का एक नया नजरिया दिया है। करण जौहर ने सोशल मीडिया पर अपने विचार साझा किए हैं, जिससे सिंगल लोगों को सेलिब्रेट करने का कारण मिला है।करण जौहर का सिंगल्स के लिए संदेश
करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखते हुए सिंगल्स को एक मैसेज दिया। उन्होंने लिखा, 'डियर सिंगल्स, आज वो दिन है जब आप विनर महसूस करेंगे... आपके पास कोई बोझ नहीं, कोई ड्रामा नहीं और कई विकल्प हैं... फिर क्यों न इसे मनाया जाए? हैप्पी वैलेंटाइन डे!"
---विज्ञापन---
इस मैसेज के साथ करण जौहर ने ये साफ किया कि वैलेंटाइन डे पर सिंगल होना कोई दुख की बात नहीं है। इसके बजाय ये व्यक्तिगत स्वतंत्रता, आत्मनिर्भरता और अनगिनत संभावनाओं का जश्न मनाने का एक मौका है।
---विज्ञापन---
सिंगल होने का जश्न मनाएं
करण का ये मैसेज न सिर्फ सिंगल लोगों को सशक्त बनाता है, बल्कि ये भी बताता है कि हर किसी की अपनी जिंदगी का अलग और खास सफर होता है। जो लोग इस दिन को अकेले बिताते हैं, उन्हें महसूस होना चाहिए कि उनका समय और ध्यान खुद पर है और यही सबसे अहम बात है। ये दिन प्रेम और रिश्तों के अलावा आत्म-प्रेम और आत्म-सम्मान का भी प्रतीक बन सकता है।