TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

करण और ‘टीना’ के रियूनियन का वीडियो वायरल, दोनों के क्यूट मोमेंट ने लूटा फैंस का दिल

करण जौहर और रानी मुखर्जी का रियूनियन देख फैंस काफी खुश नजर आए. दुर्गा पूजा से दोनों का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें दोनों की मजबूत बॉन्डिंग देखने को मिल रही है.

करण और रानी की बॉन्डिंग ने लूटा फैंस का दिल

हर साल की तरह इस बार भी बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल अपने दुर्गा पंडाल को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. दुर्गा पूजा में बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की. वहीं रानी मुखर्जी और करण जौहर का एक वीडियो भी दुर्गा पंडाल से खूब वायरल हो रहा है. इसमें दोनों की जोड़ी को साथ देखकर फैंस को 'कुछ-कुछ होता है' मूवी की याद आ गई. करण जौहर पूजा के दौरान रानी मुखर्जी के साथ गपशप करते नजर आ रहे हैं. वहीं इस दौरान वीडियो में देखने को मिला, रानी को करण की अंगूठी काफी पसंद आई जिसके बाद करण ने अपनी अंगूठी उतारकर रानी को पहना दी. इस मोमेंट ने फैंस का दिल जीत लिया.

रानी मुखर्जी और करण जौहर की दोस्ती बॉलीवुड में काफी गहरी है. दोनों को हाल ही में 71वें नेशनल अवॉर्ड समारोह में भी साथ देखा गया था. इस समारोह में दोनों को नेशनल अवॉर्ड मिला था, जिसके बाद इन दोनों को साथ में शाही डिनर करते भी देखा गया था. रानी और करण के साथ शाहरुख खान भी नजर आए थे. वहीं अब एक बार फिर रानी और करण का रियूनियन देख फैंस को फूले नहीं समाए. बता दें रानी मुखर्जी ने करण जौहर की 'कुछ-कुछ होता है' मूवी में टीना का किरदार निभाया था जो काफी हिट भी हुआ था.

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---