Kangana Ranaut Reaction: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं. कंगना रनौत ने तमिलनाडु कांग्रेस नेता के 'थप्पड़ मारने' वाले बयान पर अब पलटवार किया है. हाल ही में कंगना मीडिया से मिली और इस दौरान एक्ट्रेस ने 'थप्पड़ विवाद' पर अपनी चुप्पी तोड़ी. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. आइए जानते हैं कि कंगना रनौत ने अपने बयान में क्या कहा है?
क्या बोलीं कंगना?
दरअसल, कंगना रनौत ने तमिलनाडु कांग्रेस नेता के 'थप्पड़ मारने' वाले बयान पर रिएक्शन देते हुए कहा कि हमारे भारत में हम कहीं भी जाएंगे, हमें कोई रोक नहीं सकता और कहते हैं ना कि नफरत करने वाले कुछ हैं, तो प्यार करने वाले उससे भी ज्यादा हैं. तमिलनाडू में मैंने डॉ. जे. जयललिता का किरदार निभाया है. आपको शायद इस पर भरोसा ना हो, लेकिन विपक्ष के जो सासंद हैं, वो मतदान सत्र के दौरान सदन में मौजूद थे.
---विज्ञापन---
कंगना ने दिया बयान
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि वहां पर लाइन में वो लगे हुए थे और उनमें से तीन-चार लोगों ने मुझे थलाइवी कहा था. इससे पता लगता है कि कितना प्यार है और किसी एक इंसान के कुछ कहने से क्या फर्क पड़ता है. गौरतलब है कि हाल ही में तमिलनाडु कांग्रेस नेता केएस अलागिरी द्वारा कंगना रनौत को 'थप्पड़ मारना चाहिए' जैसा विवादित बयान दिया, जिसके बाद अब कंगना ने सख्त रुख अपनाते हुए ये बयान दिया है.
---विज्ञापन---
केएस अलागिरी ने लगाए आरोप
इतना ही नहीं बल्कि कांग्रेस नेता केएस अलागिरी ने कंगना पर आरोप लगाते हुए कहा कि महिला सांसद अंहकारी हैं और बेतुकी बातें करती हैं. इतना ही नहीं बल्कि इस दौरान उन्होंने चंड़ीगढ़ एयरपोर्ट पर हुए थप्पड़ कांड की भी चर्चा की.
यह भी पढ़ें- ‘थप्पड़ पड़ना चाहिए…’, कांग्रेस नेता के विवादित बयान पर Kangana Ranaut ने दिया मुंहतोड़ जवाब