Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर अपने किसी ना किसी बयान के चलते सुर्खियों में आ ही जाती है। 'पंगा गर्ल' के नाम से मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत एक बार फिर से चर्चा में है।
हाल ही में अभिनेत्री ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट किया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साथ ही यूजर्स भी इस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें- OTT पर टॉप 10 कॉमेडी सीरीज, मनोरंजन का डबल डोज, देखकर होंगे लोटपोट
कंगना रनौत के निशाने पर आई आलिया भट्ट
कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत ने साल 2013 में आलिया भट्ट को भारत के राष्ट्रपति का नाम न पता होने वाली बात पर एक बार फिर तंज कसा है। आलिया भट्ट का नाम लिए बिना कंगान ने कहा कि उन्हें यह नहीं पता था कि 2013 में भारत के राष्ट्रपति कौन थे। इस बात के लिए आलिया भट्ट को उस समय बेहद ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। साथ ही उनकी बुद्धिमत्ता पर भी सवाल उठाए गए थे।
कंगना ने यूजर के पोस्ट पर किया रिएक्ट
बता दें कि यह घटना साल 2013 में 'कॉफी विद करण' के रैपिड फायर राउंड की है। उस समय आलिया ने प्रणब मुखर्जी के बजाय पृथ्वीराज चौहान को भारत का राष्ट्रपति बताया था। वहीं, अब कंगना ने अपने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए एक ट्रोल पर रिएक्शन दिया है। ट्रोल ने उनके एक कमेंट पर उनका मजाक उड़ाने की कोशिश की थी। यूजर ने लिखा कि बिल्कुल, हम उनसे क्या उम्मीद कर सकते हैं? वह अपने ज्ञान के अभाव में लगातार चर्चा में बनी रही है।
[caption id="attachment_351297" align="alignnone" ] Kangana Ranaut[/caption]
यूजर को कंगना का खरा जवाब
इस पर कंगना ने भी जवाब दिया और एक्ट्रेस ने लिखा कि मैडम यह एक पॉप सांस्कृतिक झटका था जब सबसे लोकप्रिय टीवी शो में एक प्रमुख अभिनेत्री ने कहा कि पृथ्वी राज चौहान हमारी तत्कालीन राष्ट्रपति थे। पता नहीं आपकी याददाश्त या सामान्य ज्ञान क्यों कमजोर हो रहा है, क्योंकि करण के साथ कॉफी के उस मूर्खतापूर्ण शॉट को कोई भी कभी नहीं भूल सकता। वहीं, अब एक्ट्रेस का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।