गणतंत्र दिवस पर निकाली गई MP की झांकी में शामिल हुईं Kangana Ranaut? जानें वायरल वीडियो का सच
गणतंत्र दिवस पर निकाली गई झांकी में शामिल हुईं कंगना रनौत। फोटो साभार- सोशल मीडिया
75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर शुक्रवार को महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के कर्तव्य पथ पर 26 झांकियां निकाली गईं। इनमें मध्य प्रदेश की झांकी भी शामिल रही जिसने अपनी कल्याणकारी योजनाओं के जरिए विकास प्रक्रिया के तहत महिलाओं के एकीकरण की राज्य की उपलब्धियों को दर्शाया। इस झांकी में मध्य प्रदेश की पहली महिला लड़ाकू पायलट, भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की अवनी चतुर्वेदी का स्टैच्यू भी शामिल रहा। दिलचस्प बात ये थी कि एक फाइटर प्लेन मॉडल के बगल में रखे गए अवनी के स्टैच्यू को लोगों ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत समझ लिया।
नेटिज़न्स ने दी प्रतिक्रिया
आपको बता दें कि कर्तव्य पथ पर निकाली गई इस झांकी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गए। उधर, जैसे ही नेटिज़न्स ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें देखीं उन्होंने अवनी चतुर्वेदी को कंगना रनौत समझ लिया। इस बीच कई यूजर्स इस बात से हैरान दिखे कि गणतंत्र दिवस की परेड में कंगना रनौत क्या कर रही हैं। इस बीच एक यूजर ने लिखा, 'ये तेजस वाले रोल में @कंगना टीम का स्टैच्यू है क्या?' दूसरे यूजर ने लिखा, 'वाह, कंगना।'
तेजस में दिखी थीं एक्ट्रेस
गौरतलब है कि कंगना रनौत आखिरी बार फिल्म 'तेजस' में नजर आई थीं। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने भारतीय वायु सेना पायलट की भूमिका निभाई थी। फिल्म को सर्वेश मेवाड़ा ने डायरेक्ट किया था जबकि रोनी स्क्रूवाला ने प्रोड्यूस किया था। 'तेजस' पिछले साल 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म असफल रही।
यह भी पढ़ें : राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या पहुंचीं कंगना रनौत, भावुक होकर बोलीं- मैंने सोचा नहीं था…
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.