Kangana Ranaut को नहीं मिला राममंदिर के उद्घाटन का न्योता, Amitabh समेत ये पांच सितारे करेंगे दर्शन
एक्ट्रेस कंगना रनौत मंडी से लड़ेंगी लोकसभा चुनाव।
Kangana Ranaut: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने रामलला (Ram Mandir Inaugration) के प्राण प्रतिष्ठा के जश्न की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए उन्होंने देश के महान हस्तियों को आमंत्रित किया है। लेकिन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को इसके लिए न्योता नहीं मिला है, उनका नाम इस लिस्ट में शामिल नहीं है। बता दें, इस लिस्ट में 3 हजार VVIP समेत कुल 7 हजार लोगों का नाम शामिल है। साथ ही 'रामायण' में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल और देवी सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया और बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और सिंगर आशा भोंसले का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है।
सचिन तेंदुलकर सहित सात हजार लोगों को भेजा गया न्योता
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंगना अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन कर चुकी हैं, लेकिन हैरानी वाली बात है उद्घाटन में एक्ट्रेस को न्योता नहीं दिया गया है. इस समारोह के लिए दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन और मुकेश अंबानी सहित करीब सात हजार लोगों को ट्रस्ट ने न्योता भेजा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तो इसके लिए पहले ही आमंत्रित किया जा चुका है। मशहूर हस्तियों के अलावा 1992 में मारे गए कारसेवकों के परिवारों को भी निमंत्रण भेजा गया है। इसके अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत, योग गुरु राम देव, उद्योगपति रतन टाटा, उद्योगपति गौतम अडानी भी शामिल होने वाले हैं। समय और तारीख की बात करें तो कार्यक्रम का समय सुबह 11 बजे बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि यह कार्यक्रम करीब 3 घंटे तक चलेगा।
ये भी पढ़ें-‘काम की तलाश में रोज सड़कों पर 45 मिनट…’, संघर्ष के दिनों को याद कर भावुक हुए Pankaj Tripathi
अयोध्या गई थीं कंगना
कंगना रनौत, अपनी लास्ट फिल्म 'तेजस' के लिए आशीर्वाद लेने के लिए मंदिर पहुंची थीं, उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वेटिकन सिटी की तरह, अयोध्या मंदिर भी दुनिया के सबसे बड़े तीर्थ स्थलों में से एक बन जाएगा। उन्होंने यह भी खुलासा किया था कि उनकी फिल्म में इस साइट की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। साथ ही पिछले महीने भी कंगना रनौत रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंची थीं, जहां उन्होंने राम मंदिर आंदोलन में जान गंवाने वाले लोगों को भी याद किया था, मंदिर बनाने वाले लोगों से भी बात की। बता दें, वह अक्सर अयोध्या मंदिर को लेकर बयान देती रहती हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.