Kangana Ranaut: राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के 2023 राज्य विधानसभा चुनाव परिणाम आज आने वाले हैं।
रुझानों में राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की भारी जीत दिख रही है, जबकि तेलंगाना में कांग्रेस आगे चल रही है। इस बीच पंगा अभिनेत्री ने अपने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो जमकर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें- ‘कच्चा बादाम’ गर्ल Anjali Arora ने खरीदा नया घर, तो यूजर्स ने किया ट्रोल, कहा- दो नंबर के पैसे…
Kangana Ranaut ने शेयर किया पोस्ट
दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है कि राम आये हैं #ElectionResults, वहीं, कंगना रनौत के इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि वह सचमुच (पीएम मोदी) की तुलना हिंदू भगवान से कर रही हैं...क्या हिंदू धर्म में इसकी अनुमति है?
लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel
यूजर ने किया ऐसा कमेंट तो एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब
कंगना रनौत ने यूजर के इस कमेंट पर पलटवार करते हुए लिखा कि हां, इसकी अनुमति है, गीता में श्री कृष्ण ने कहा है कि जो मेरा भक्त है, मुझमें लीन है, वो मैं ही हूं, उसमें और मुझमें कोई अंतर नहीं है, इतने क्यूट और चिल्ड आइट गॉड्स हैं हमारे!! न सिर काटना, न कोड़े मारना, आप भी आ जाओ हमारी टीम में...
इतना ही नहीं इसके आगे कंगना ने लिखा कि अयोध्या में मोदी जी राम जी को लेके आए हैं तो जनता तो उनको लेके आई हैं...लेकिन जो आपने समझा वो भी गलत नहीं...
कंगना रनौत का वर्कफ्रंट
वहीं, अगर कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना को आखिरी बार फिल्म 'तेजस' में देखा गया था। अक्टूबर में रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। बता दें कि अभिनेत्री इस बार राजनीतिक ड्रामा 'इमरजेंसी' में नजर आने वाली हैं, जिसमें वह पूर्व भारतीय पीएम इंदिरा गांधी की भूमिका निभाएंगी। कंगना ने आने वाली इस फिल्म का निर्देशन भी खुद ही किया है।